21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदना की हत्या की प्राथमिकी दर्ज

देवघर : सरकारी बस डिपो के समीप रामरतन बक्सी रोड स्थित ससुराल में वंदना कुमारी उर्फ छोटी की मौत मामले में उसके पिता देवीपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी सुधीर कुमार वर्णवाल के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में वंदना के पति संजीत वर्णवाल उर्फ टिंकू सहित भैंसुर […]

देवघर : सरकारी बस डिपो के समीप रामरतन बक्सी रोड स्थित ससुराल में वंदना कुमारी उर्फ छोटी की मौत मामले में उसके पिता देवीपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी सुधीर कुमार वर्णवाल के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में वंदना के पति संजीत वर्णवाल उर्फ टिंकू सहित भैंसुर गुड्डू वर्णवाल, सास प्रमिला देवी, ससुर सत्यदेव वर्णवाल व गोतनी प्रीति देवी को आरोपित बनाया गया है. नगर पुलिस ने वंदना के पति टिंकू व सास प्रमिला देवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

प्राथमिकी में जिक्र है कि गुरुवार को वंदना ने दोपहर में मां के साथ मोबाइल पर बात करते हुए कहा था कि भैंसुर उसे यह कह कर ताना मार रहे हैं कि घर में उसकी पांव पड़ते ही ससुर के साथ चाकूबाजी की घटना हुई. इसके बाद उसके इलाज में करीब आठ लाख रुपये का खर्च आया. उक्त रुपये को मायके से मांग लाने का दबाव देते हुए कहा कि उक्त राशि नहीं दिलाने पर उसे मरवा कर फेंकवा देंगे और टिंकू की दूसरी शादी कर उक्त रकम की भरपाई करेंगे. यह सुनाते हुए वंदना ने मां से कहा था कि भाई को ससुराल भेजकर उसे मंगवा ले. इसके बाद शाम करीब सात बजे टिंकू ने साला विक्रम राज उर्फ चिकू को कॉल कर कहा कि वंदना बेहोश हो गयी है. यह सुनते ही पिता-पुत्र उसकी ससुराल आने के लिये चले. रास्ते में रामसागर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि पुन: फोन कर जानकारी दी कि वंदना की मौत हो गयी. बदहवास हालत में दोनों पिता-पुत्र उसकी ससुराल आये तो बरामदे में वंदना को मृत हालत में पाया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 544/17 भादवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

पति-सास गिरफ्तार, पुलिस अभिरक्षा में पेश कराया गया कोर्ट में
पिता देवीपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी सुधीर वर्णवाल के बयान पर नगर थाना में मामला दर्ज
पति संजीत सहित भैंसुर गुड्डू, सास प्रमिला देवी, ससुर सत्यदेव वर्णवाल व गोतनी प्रीति देवी को बनाया गया आरोपित
मेडिकल बोर्ड ने किया वंदना का पोस्टमार्टम
वंदना के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया. बोर्ड में डॉ बीपी सिंह, डॉ अनिल कुमार व डॉ नवल किशोर शामिल हैं. डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमार्टम में वंदना के शव से विसरा प्रीजर्व किया गया, जो जांच के लिये विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें