Advertisement
200 व 50 के नये नोट आने में अभी लगेगा वक्त
देवघर : शहरवासियों को 200 व 50 के नये नोट के लिए अभी और इंतजार करना होगा. नया नोट कैसा होगा इसे देखने व हाथ में लेने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. देवघर के बैंकों में नया नोट आने में अभी वक्त लगेगा. हालांकि नये नोट लेने के लिए लोगों ने बैंकों […]
देवघर : शहरवासियों को 200 व 50 के नये नोट के लिए अभी और इंतजार करना होगा. नया नोट कैसा होगा इसे देखने व हाथ में लेने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. देवघर के बैंकों में नया नोट आने में अभी वक्त लगेगा. हालांकि नये नोट लेने के लिए लोगों ने बैंकों का चक्कर लगाना शुरू कर दिया है.
दशहरा तक आ सकते हैं नोट : श्रावणी मेले से पहले आरबीअाई ने देवघर के चेस्ट को पर्याप्त करेंसी की आपूर्ति की थी. जो अब भी पर्याप्त है. ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर ही आरबीआई द्वारा नये नोटों की खेप देवघर को भेजी जायेगी. अनुमान है कि दशहरा तक बैंकों में दो सौ व 50 के नये नोट आने की संभावना है.
कहते हैं बैंकिंग विशेषज्ञ
बैंक के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में बैंक काउंटरों के जरिये ही नये नोट ग्राहकों को दिये जायेंगे. वहीं एटीएम काउंटरों में नये नोट डालने के लिए तत्काल प्रबंधन तैयार नहीं है. एटीएम में नोट डालने के लिए कमांड व कैसेट बाक्स को बदलना होगा. हाल ही में नोटबंदी के बाद दो हजार व पांच सौ के नोट के लिए एटीएम के कैसेट व कमांड को बदलना पड़ा था.
कहते हैं बैंक पदाधिकारी
एसबीआइ मेन ब्रांच के एजीएम उमेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि आरबीआई ने 200 व 50 रुपये का नया ननोट जारी कर दिया है, लेकिन चेस्ट में अभी पर्याप्त मात्रा में नोट मौजूद हैं. इसका ट्रांजेक्शन हो रहा है. आवश्यकता पड़ी तो डिमांड की जायेगी. फिलहाल आवश्यकता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement