18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करें : डीसी

देवघर : तक्षशिला विद्यापीठ देवघर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीसी देवघर राहुल कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की पूर्व प्रतिकुलपति डॉ प्रमोदिनी हांसदा, एसपी देवघर ए विजयालक्ष्मी, तक्षशिला विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक कृष्णानंद झा व प्राचार्य प्रद्युत घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित […]

देवघर : तक्षशिला विद्यापीठ देवघर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीसी देवघर राहुल कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की पूर्व प्रतिकुलपति डॉ प्रमोदिनी हांसदा, एसपी देवघर ए विजयालक्ष्मी, तक्षशिला विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक कृष्णानंद झा व प्राचार्य प्रद्युत घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि ने कहा कि तक्षशिला विद्यापीठ ने काफी कम समय में बेहतर उपलब्धि हासिल की है. आगे बढ़ते रहने के लिए बच्चों में प्रतियोगिता की भावना को जागृत रखना चाहिए. डॉ प्रमोदिनी हांसदा ने कहा कि स्कूल ने छोटे कार्यकाल में बेहतर सफलता हासिल की है. यहां के बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने के लिए सबको मिल कर प्रयास करना चाहिए. प्रबंध निदेशक कृष्णानंद झा ने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ एक सौ विद्यालयों की सूची में तक्षशिला विद्यापीठ को शामिल किया गया है. यह गौरव की बात है. यहां के बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है.

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्टेट टॉपर का अवार्ड श्रेया आनंद, गोल्डन साइंस अवार्ड तक्षशिला विद्यापीठ को, प्रिंसिपल अवार्ड प्राचार्य प्रद्युत घोष, टीचर अवार्ड रतन कुमार पाठक व पुबाली, एसओएफ इंटरनेशनल एंड जोनल रैंक, स्पोर्टस के लिए स्प्रीटंर्स अवार्ड, रिले रेस, बेस्ट हाउस इन स्पोर्टस सीजन 2016-17 का अवार्ड भी प्रदान किया गया. इससे पहले सम्मान प्राप्त करने वालों में कक्षा दसवी की छात्रा श्रेया आनंद ने स्वागत भाषण, रूपसा, अपराजिता प्रिया, शुभांजलि, खुशी व तन्वी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सुदेश्याना मित्रा ने किया. कार्यक्रम में पार्षद गुलाब मिश्रा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह, सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो करुणाकर महाराज सहित काफी संख्या में अतिथि, शिक्षक एवं विद्यार्थी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें