18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मनिर्भर बनेंगी गांव की महिलाएं

सखी मंडल फोन योजना की हुई शुरुआत, श्रम मंत्री ने कहा देवघर : पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया. इसके तहत पालोजोरी व करौं प्रखंडों के सखी मंडल की 680 महिलाओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किए गए. मंत्री ने अपने […]

सखी मंडल फोन योजना की हुई शुरुआत, श्रम मंत्री ने कहा

देवघर : पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया. इसके तहत पालोजोरी व करौं प्रखंडों के सखी मंडल की 680 महिलाओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किए गए.
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सखी मंडल को स्मार्ट फोन दिये जाने का प्रस्ताव लाया गया था. वह आज धरातल पर आ गया. महिलाओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किये जाने से इनके जीवन में अद्भुत क्रांति आएगी, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि वे स्मार्ट फोन का प्रयोग करना सीखें. स्मार्ट फोन केवल एक फोन ही नहीं, बल्कि यह कई लाभदायक तकनीकों से भरा है. इसके जरिये देश-दुनिया में हो रही घटनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इस डिजिटल क्रांति से महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी. इसमें कृषि समेत सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी की जा सकती है. कृषि संबंधी नयी वैज्ञानिक तकनीक को सीख कर उन्नत कृषि करने में मदद प्राप्त कर सकते हैं. भीम एप के जरिये कैशलेस को भी बढ़ावा मिलेगा.
680 महिलाओं के बीच बांटे गए मोबाइल हैंडसेट
महिलाओं को विकास की ओर ले जाने के लिए झारखंड सरकार ने अच्छा कदम उठाया है. इससे हम पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकेंगे. साथ ही स्मार्ट फोन के माध्यम से समूह को संचालन करने में काफी सुविधा होगी.
मालती देवी
स्मार्ट फोन से इंटरनेट द्वारा देश-विदेश की घटना-दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलेगी. घर बैठे बेंकों से लेन-देन कर सकेंगे, जिससे समूह को संचालन में दिक्कतें नहीं आयेगी. फोन के माध्यम से खेती के बारे में भी जानकारी ले सकते है.
कौशल्या देवी
स्मार्ट फोन के माध्यम से एक-दूसरे से हम संपर्क में रहकर अपने समूह के बारे में अन्य सहयोगी से संचालन की सही जानकारी ले सकते हैं. समूह के पैसे का लेन-देन कर सकते हैं. इसके लिए हमें बैंकों में घंटों लाइन नहीं लगाना पड़ेगा.
अन्नू देवी
गांव में कैशलेस को मिलेगा बढ़ावा
कार्यक्रम के दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर में पूरी दुनिया सिमट कर छोटी हो गयी है. हम चाहें कहीं भी किसी भी कोने में क्यों न बैठे हों अपने परिजनों से स्मार्ट फोन व वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़कर समन्वय स्थापित कर सकते हैं. देश लगातार डिजिटल क्रान्ति की ओर बढ़ता जा रहा है.
डिजिटल ट्रांजेक्शन से जहां मिनटों में लोग अपना ट्रांजेक्शन कर पा रहे हैं, वहीं इससे काले धन पर भी अंकुश लगाने में सहायता मिल पा रही है. स्मार्ट फोन से गांवों में कैशलेश को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए जागरुकता लाने की आवश्यकता है. मौके पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें