29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक थी सहानुभूति की पात्र, दूसरे दिन पलटा मामला: खुद खेल रही थी अवैध हथियार से, चल गयी गोली, हुई घायल

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा कोड़ाडीह निवासी अवधेश सिंह की पुत्री अराधना कुमारी उर्फ काजल गोलीकांड में नया मोड़ आ गया है. उसे छोटू धपरा ने गोली नहीं मारी, बल्कि खुद हथियार देख रही थी, तभी गोली चल गयी थी. गोली उसके बायें पैर में लगी थी. यह जानकारी नगर थाना में आयोजित पत्रकार […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा कोड़ाडीह निवासी अवधेश सिंह की पुत्री अराधना कुमारी उर्फ काजल गोलीकांड में नया मोड़ आ गया है. उसे छोटू धपरा ने गोली नहीं मारी, बल्कि खुद हथियार देख रही थी, तभी गोली चल गयी थी. गोली उसके बायें पैर में लगी थी. यह जानकारी नगर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने दी है.

उन्होंने बताया कि घटना के पूर्व रविवार को अराधना के छोटे भाई की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए बीएन झा पथ निवासी सौरभ शृंगारी उर्फ जय कुमार शृंगारी व मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा निवासी प्रीतम जायसवाल लोडेड हथियार के साथ पहुंचा था. उक्त हथियार हाथ में लेकर अराधना देख रही थी, तभी गोली चल गयी और वह घायल हो गयी.

छोटू धपरा को फंसाया
लोगों ने मिलकर साजिश के तहत छोटू धपरा के विरुद्ध झूठा मुकदमा करा दिया. उसी मुकदमा के अनुसंधान में यह जानकारी मिली. इसके बाद छापेमारी कर हथियार-गोली के साथ सौरभ व प्रीतम को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सौरभ से जानकारी मिली कि उक्त लोडेड हथियार आशीष मिश्रा ने उसे रखने दिया था.
आशीष व आशुतोष के घर छापेमारी : इन दोनों की निशानदेही पर सनवेल बाजार निवासी आशीष मिश्रा व आशुतोष भगत लेन निवासी विजय मठपति के घर पर भी छापेमारी की गयी. छापेमारी में आशीष को दो पिस्तौल व विजय को एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. इन सभी आरोपितों के पास से कुल 12 जिंदा गोली भी पुलिस ने बरामद की है. मामले को लेकर आर्म्स एक्ट की अलग-अलग तीन प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 525/17, 526/17 व 527/17 दर्ज की गयी है. पहले मामले में अराधना सहित सौरभ व प्रीतम को आरोपित बनाया गया है. वहीं दूसरे मामले में आशीष व तीसरे मामले में विजय मठपति को आरोपित बनाया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त छापेमारी के बाद अराधना गोली कांड को लेकर दर्ज प्राथमिकी 523/17 का पूरी तरह से उदभेदन कर लिया गया. वहीं इनलोगों के पकड़े जाने से एक अन्य मामला नगर थाना कांड संख्या 470/17 का भी खुलासा हो जायेगा. उक्त छापेमारी टीम नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय के नेतृत्व में गठित की गयी थी, जिसमें जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, एसआइ जयदीप टोप्पो, कैलाश कुमार, एएसआइ जीके मित्रा, रामानुज सिंह, अजय कुमार सिंह व नगर-कुंडा और जसीडीह थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें