शादी के कुछ महीनो बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए उसकी पुत्री को प्रताडि़त करने लगे. इस बीच उन्होंने पुत्री के ससुर के नाम से एक चार पहिया वाहन खरीद कर दिया. जिसे बाद में तोड़ -फोड़ कर मरम्मती के लिए दोबारा उसके घर पहुंचा दिया गया. इधर कुछ दिन पूर्व घर बनाने के नाम पर भी 60 हजार नकद की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई.
उन्होंने बताया कि आशा की मौत की सूचना शनिवार की शाम को इसके रिश्तेदारो ने दी. इसके बाद जब वह रात को बेटी की ससुराल पहुंची तो देखा कि जला कर उसे मार दिया था. बगल में ही केरोसिन का डब्बा था. इसके अलावा उसकी पुत्री के गुप्तांग में कपड़ा डाल दिया था. बेहरमी से उसे प्रताड़ित कर ससुराल वालो ने मार दिया. उन्होंने कहा कि पूरी घटना में उसके दामाद प्रकाश मंडल के अलावा पूरण मंडल, जीतनी देवी, चारू मंडल व चरखू मंडल का हाथ है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. घटना को लेकर थाना में दहेज हत्या का मामला रविवार को दर्ज किया गया है. जिसमें पांचों को नामजद बनाया गया है.