इस पर उक्त पुलिस पदाधिकारी ने बच्चे से कहा चलो तुम्हारे पापा कहां शराब पीते हैं दिखाओ. बच्चा पुलिस को लेकर कुरुवा दुधानी के पास स्थित शराब दुकान दिखाया, पर वहां भी उनके पिता नहीं मिले. परंतु तत्परता से अवैध शराब को जब्त कर लिया गया और बालक को वहीं अकेले छोड़ दिया और बोला घर चले जाओ पापा को लेकर थाना आना.
इस बीच दुकानवालों ने बालक को धमकाते हुए बोला तुम्ही पुलिस को लेकर आये हो डर से बालक असमंजस में पड़ गया की अब क्या कहा जाय. उसके बाद बालक अपने मामा के पास दुधानी पहुंच गया और साथ लेकर बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष पूरे घटना की जानकारी देकर सुरक्षा की गुहार लगायी. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, सदस्य शकुंतला दुबे, धर्मेन्द्र नारायण प्रसाद, रमेश प्रसाद साह व रंजन कुमार सिन्हा ने सुनवाई करते हुए तत्काल बालक को समिति के संरक्षण में रखा है. श्री कुमार ने बताया कि जांच करा कर सोमवार को समिति बालक के हित में आवश्यक कार्रवाई करेगी.