इसके अलावा शहर में बंद पड़े स्टैंड पोस्ट को चालू करने पर विचार हुआ. बैठक में समिति के सदस्यों ने शहर के आधे हिस्से में जलापूर्ति न होने पर रोष जताते हुए समस्या को जल्द दूर करने की बातें कही गयी. बैठक में शहरी जलापूर्ति का काम कर रही कंपनी के प्रतिनिधियों ने जोन-टू के अंतर्गत पतारडीह व नवाडीह गांव के ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताने पर योजना के तहत पाइप बिछाने का काम बाधित रहने की जानकारी दी. समिति के सदस्यों व उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों ने आपसी सहमति के तहत समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही आयुक्त सहित मेयर, डिप्टी मेयर व निगम की जलसमिति के सदस्य डीसी से मिल कर समस्या दूर करने की अपील करेंगे. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष अनूप बरनवाल ने दी.
Advertisement
जल समस्या दूर करने पर विचार
देवघर: नगर निगम के सभागार में गुरूवार को जलापूर्ति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह पार्षद अनूप कुमार बरनवाल ने की. बैठक में शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक के दौरान जोन-वन व जोन-टू के अंतर्गत जलापूर्ति बाधित क्षेत्रों व मुहल्लों को चिह्न्ति कर यथाशीघ्र […]
देवघर: नगर निगम के सभागार में गुरूवार को जलापूर्ति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह पार्षद अनूप कुमार बरनवाल ने की. बैठक में शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक के दौरान जोन-वन व जोन-टू के अंतर्गत जलापूर्ति बाधित क्षेत्रों व मुहल्लों को चिह्न्ति कर यथाशीघ्र दुरुस्त करने की बातें कही गयी.
ये थे शामिल
बैठक में नगर निगम के आयुक्त अलोइस लकड़ा व विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो सुरेश भारद्वाज सहित समिति के सदस्य सह पार्षद शैलजा देवी, शुभलक्ष्मी देवी, वीणा पांडेय, कविता पांडेय, जय महथा व पतंजलि सुमन तथा निगम व पेयजल आपूर्ति विभाग के अभियंता तथा संवेदक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement