देवघर: गत दिनों एएस कॉलेज के छात्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राजद के छात्र नेता प्रेम राज कर रहे थे. बैठक में छात्रों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कुलपति ने गत दिनों पीजी कोर्स में सौ सीट बढ़ाने का आश्वासन दिया था.
मगर कुछ दिनों के बाद कुलपति अपनी बात से पलटते हुए अगले सत्र में सीटें बढ़ने की बात कही है. छात्रों के प्रति कुलपति का निर्णय बिल्कुल गलत है. जबकि दूसरे राज्यों से भी छात्र-छात्राएं यहां पीजी में नामांकन कराने आते हैं.
बैठक में प्रेम राज ने कहा कुलपति अपने ही छात्र-छात्राओं को पढ़ने से वंचित रख रहे हैं. कुलपति आखिर क्यों सीटें नहीं बढ़ाना चाहते. इसका जबाब कुलपति को देना होगा. इस संबंध में छात्र नेता प्रेम राज ने कहा कि अगर पीजी की सीटें नहीं बढ़ाई गई तो सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे. इसकी जबाव देही स्वयं कुलपति की होगी. जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इस बात को ध्यानमें रखते हुए सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन कॉलेज आयें. उपस्थिति कम होने पर उसका नाम कट सकता है.