देवघर : देवघर जिला भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया. इस अवसर पर वर्तमान परिपेक्ष्य में पं उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने कहा कि पं दीन दयाल उपाध्याय व्यक्ति नहीं, विचारधारा हैं. उनके विचारों का ही असर है कि अटल बिहारी वाजपेयी व नरेंद्र मोदी दोनों ने प्रधानमंत्री बनते ही देश की अंतिम पंक्ति में रहनेवाले लोगों के उत्थान का संकल्प लिया. दीन दयाल अंत्योदय योजना,
सभी गरीबों का आवास, सभी के घरों में एलपीजी गैस, शौचालय बनाने की योजना धरातल पर उतरी है. इसकी अध्यक्षता बीजेपी जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने की. इसमें आरएसएस के विभाग संघ चालक मधुसुदन मंडल मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता अरुण झा थे. मौके पर पूर्व सांसद जेपीएन सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया, संजीव जजवाड़े, संतोष उपाध्याय, सुधांशु शेखर वर्णवाल, विजया सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, सोना धारी झा, सचिन सुल्तानिया, सागर झा, प्रदीप झा, केडी चौधरी, गोविंद यादव, बम शंकर यादव, कुसुम सिंह, अलका सोनी, कविता सिंह, नीतू गुप्ता, लीलू मंडल, आरती देवी, शाह अरब इकबाल, अशोक सर्राफ, शशि सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.