Advertisement
आस्था : बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आय 3.42 करोड़, सावन में 35.64 लाख श्रद्धालु आये बाबाधाम
देवघर: इस साल श्रावणी माह में कुल 35.64 लाख शिव भक्त बाबाधाम पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण किया. जबकि पिछले साल सावन में 35.34 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था. वहीं इस साल बाबा मंदिर को विभिन्न मद में 3.42 करोड़ की आय हुई. यह आय पिछले वर्ष महज 2.81 करोड़ थी. इस […]
देवघर: इस साल श्रावणी माह में कुल 35.64 लाख शिव भक्त बाबाधाम पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण किया. जबकि पिछले साल सावन में 35.34 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था. वहीं इस साल बाबा मंदिर को विभिन्न मद में 3.42 करोड़ की आय हुई. यह आय पिछले वर्ष महज 2.81 करोड़ थी. इस तरह इस साल श्रावणी मेले में पिछले साल की तुलना में जहां लगभग 30 हजार श्रद्धालु अधिक आये वहीं आय में 60 लाख से अधिक की वृद्ध हुई.
शीघ्र दर्शनम से आय में भी इजाफा
श्रावणी मेला 2016 में कुल 49191 शिवभक्तों ने शीघ्र दर्शनम सुविधा लाभ उठाया. इन लोगों ने 500 का कूपन लेकर शीघ्र दर्शनम किया. वहीं इस साल शीघ्र दर्शनम का लाभ लेने वालों की संख्या 65664 रही. जिससे 1.94 करोड़ की आय हुई. जो पिछले साल 1.48 करोड़ थी. ज्ञात हो कि शीघ्र दर्शनम की आय का 60% राशि ही मंदिर प्रशासन को मिलता है. शेष 40% राशि यजमान के पुरोहितों को जाता है. इस बार मंदिर को 2.300 केजी चांदी चढ़ावा में मिला. इस बार सोना चढ़ावे में प्राप्त नहीं हुआ जबकि पिछले साल 10.500 ग्राम सोना चढ़ावे में प्राप्त हुआ था.
टेंट सिटी का प्रयोग सफल : झारखंड सरकार ने इस बार कई नये प्रयोग किये, जो सफल रहा. पहली बार श्रावणी मेले में टेंट सिटी लगाया गया था. जिसमें 2 लाख 96 हजार 723 श्रद्धालुओं ने विश्राम किया. पिछले साल मेले में स्वास्थ्य केंद्रों में 1.23 लाख कांवरियों का उपचार हुआ. जो आकंड़ा इस साल 1.29 लाख रहा.
वाहनों से जुर्माना वसूली में वृद्धि
इस साल वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली में वृद्धि हुई है. पिछले साल 2.32 लाख वसूली हुई थी जबकि इस साल 3.27 लाख वसूली हुई. वहीं विद्युत विभाग की वसूली 2016 में 27.53 लाख थी जो इस बार 26.96 लाख रही. पिछले साल बिजली कनेक्शन के लिए 1183 आवेदन आये थे, इस बार 1032 कनेक्शन ही दिया गया.
मिसिंग कांवरियों की संख्या में भी वृद्धि : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूचना केंद्रों में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 2017 श्रावणी मेले में 43264 मिसिंग दर्ज किये गये. जिसमें से 18866 को परिजनों से मिलाया गया. पिछले साल मिसिंग में 41477 दर्ज हुआ, जिसमें 27544 को परिजनों से मिलाने का काम किया गया था. वैसे कांवरिये, जिनकी पॉकेटमारी हो गयी या बटुआ कहीं गिर गया, या अन्य किन्ही कारणों से घर जाने के लिए पैसे नहीं थे. तो लॉजिंग हाउस कमेटी की ओर से 6000 हजार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement