सारठ: सारठ में बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को पकड़ा है. पूछताछ के बाद दोनों बच्चों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूला है. पीड़िता की मां के बयान पर कांड संख्या 138/2017 धारा 376 डी व 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
प्राथमिकी में बताया गया कि बच्ची सोमवार की सुबह गाय चराने घर से निकली थी. इसी दौरान पास के ही तालाब में हाथ-मुंह धोने उतरी तो उसका पैर फिसल गया. उसे डूबता देख पास में ही मौजूद पांच साल की दूसरी बच्ची ने हल्ला किया. सुनकर बगल में ही गाय चरा रहे 14 व 15 वर्ष के दो नाबालिग बच्चों ने पहुंच कर उसे तालाब से बाहर निकाला. इधर, दूसरी बच्ची घटना की जानकारी देने गांव चली गयी. जिन बच्चों ने किशोरी की जान बचायी उन्होंने सामूहिक तौर से उसकी अस्मत लूट ली. पीड़िता की मां व ग्रामीणों को आता देख बेहोशी की हालत में छोड़ दोनों नाबालिग फरार हो गये.
मंगलवार को सारठ थाना में मधुपूर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों बच्चों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. दोनों को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया है. पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए इंस्पेक्टर विनोद कुमार डिप्यूट हैं . उसे आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी गई है. प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी एनडी राय भी मौजूद थे.