Advertisement
पांच गिरफ्तार, 23 हजार नकद आठ मोबाइल बरामद, एक फरार
मधुपुर: मधुपुर पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों के एक गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में सफलता पायी है. यह गिरोह रूपबाद में साइबर ठगी का प्रशिक्षण दे रहा था. गुप्त सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर वहां छापा मारा गया. पुलिस ने पांच […]
मधुपुर: मधुपुर पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों के एक गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में सफलता पायी है. यह गिरोह रूपबाद में साइबर ठगी का प्रशिक्षण दे रहा था. गुप्त सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर वहां छापा मारा गया. पुलिस ने पांच लोगों को धर-दबाेचा तथा आठ मोबाइल व 23 हजार नकद भी बरामद किये.
रूपाबाद में साइबर अपराधियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र चलाये जाने की गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. मौके से रूपाबाद के संतोष कुमार दास, सारठ के करहैया के विक्रम दास, हाजी गली के दीपक कुमार दास, रूपाबाद के विनोद दास व दिवाकार दास को गिरफ्तार किया. जबकि सुनील दास पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि पूरा गिरोह का मुख्य सरगना संतोष व विनोद है. यही लोग नये लडको को बुला कर साइबर अपराध का प्रशिक्षण दे रहे थे.
इंस्पेक्टर इंचार्ज ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि संतोष के मोबाइल से पैसा हस्तांतरित करने का सात एप्स मिले हैं. इसके साथ ही दर्जनों बार एप के माध्यम से लाखों रूपये निकासी के सबूत भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि संतोष ही मुख्य सरगना है. मामले में कई अन्य का नाम भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने के दौरान पकड़े गये दिवाकर के पिता का भी अापराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान चला कर साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. इस मामले में छह को नामजद आरोपित बनाया गया है. जिनके खिलाफ भादवि की धारा 467, 468, 471, 420, 120 बी/34, 66 बी,सी,डी,ई लगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement