11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक व छात्र का संबंध कभी नहीं बदलता

कार्यक्रम. एएस कॉलेज ने मनाया 48वां स्थापना दिवस पर वीसी ने कहा मुख्य अतिथि ने नवनिर्मित स्वतंत्र अध्ययन कक्ष का किया उदघाटन आदिवासी छात्रों एवं एनएसएस के वोलेंटियर ने किया पारंपरिक तरीके से स्वागत देवघर : एएस कॉलेज का 48वां स्थापना दिवस साइंस ब्लॉक में धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका […]

कार्यक्रम. एएस कॉलेज ने मनाया 48वां स्थापना दिवस पर वीसी ने कहा

मुख्य अतिथि ने नवनिर्मित स्वतंत्र अध्ययन कक्ष का किया उदघाटन
आदिवासी छात्रों एवं एनएसएस के वोलेंटियर ने किया पारंपरिक तरीके से स्वागत
देवघर : एएस कॉलेज का 48वां स्थापना दिवस साइंस ब्लॉक में धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने संस्थापक प्राचार्य डॉ एच नारायण व ठाकुर अनुकूलचंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद वीसी ने नवनिर्मित स्वतंत्र अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय की 10 हजार इलेक्ट्रॉनिक कैटलॉगिंग पुस्तकों के साथ-साथ कला, विज्ञान व वाणिज्य की पांच हजार नयी पुस्तकें चालू सत्र में शिक्षकों व छात्रों को समर्पित किया. समारोह में शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
कुलपति ने कहा कि शिक्षक व छात्रों का शाश्वत संबंध कभी नहीं बदलता है. विश्वविद्यालय का मतलब सिर्फ ज्ञान प्राप्त कर लेना नहीं होता, बल्कि ज्ञान का निर्माण करना होता है. विश्वविद्यालय ज्ञान को सृजित कर दुनिया को बताता है. उन्होंने कहा कि 48 साल किसी शिक्षण संस्थान के लिए मायने नहीं रखता है. लेकिन, ये तब के 48 साल हैं जब यह अभाव में पला और बढ़ा है. मुट्ठी भर विद्यार्थियों से शुरू किये गये इस कॉलेज में आज आठ हजार विद्यार्थी हैं. यह प्रदर्शित करता है कि कॉलेज का अतीत कैसा भी रहा हो, लेकिन भविष्य काफी सुनहरा है. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता नियमित पढ़ाई के साथ समय पर परीक्षा व रिजल्ट जारी करना है. इससे पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में मंचासीन विशिष्ट अतिथि के रूप में एसकेएमयू के सीसीडीसी प्रो गौरव गांगोपाध्याय, देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह व बाजला महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ नीरजा दूबे थे. वहीं आदिवासी छात्रों व एनएसएस के वोलेंटियर ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मंच संचालन डॉ नंदन द्विवेदी ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में याद किये गये संस्थापक प्राचार्य व ठाकुर अनुकूलचंद
सम्मानित होने वाले विद्यार्थी
स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में बीएड संकाय की खुशबू कुमारी, बीबीए की वैशाली कुमारी, बीसीए के राजेश कुमार पासवान, हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट के अमरनाथ, लाइब्रेरी साइंस के आकांक्षा पराशर, बीए की नेहा कुमारी, बीएससी के कुमार सौरभ, बीकॉम की निक्की कुमारी व नीलू कुमारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें