पंस सदस्यों की बैठक में उठा मुद्दा
Advertisement
प्रखंड में ममता वाहन नहीं होने से परेशानी
पंस सदस्यों की बैठक में उठा मुद्दा सोनारायठाढ़ी : प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रमुख संजय कुमार राय व प्रखंड विकास पदाधिकारी जहूर आलम की मौजूदगी में पंस की बैठक शनिवार को हुई. प्रखंड में ममता वाहन की सुविधा नहीं रहने पर गर्भवती महिलाओं को हाेने वाली परेशानी बतायी गयी. तत्काल ममता वाहन की व्यवस्था करने […]
सोनारायठाढ़ी : प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रमुख संजय कुमार राय व प्रखंड विकास पदाधिकारी जहूर आलम की मौजूदगी में पंस की बैठक शनिवार को हुई. प्रखंड में ममता वाहन की सुविधा नहीं रहने पर गर्भवती महिलाओं को हाेने वाली परेशानी बतायी गयी. तत्काल ममता वाहन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव लिया गया.
सोनारायठाढ़ी मुख्य मार्ग से प्रखंड मुख्यालय तक पीसीसी पथ का निर्माण, प्रखंड के जमुआ, धनवै, जितनाकनारी, देवनाथडीह आदि गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, प्रखंड मुख्यालय में बिजली की सुविधा के लिए 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाने, किसानों का फसल बीमा कराने पर चर्चा की गयी.
बैठक में प्रमुख संजय कुमार राय, बीस सुत्री अध्यक्ष रामनारायण राय, उप प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ जहुर आलम, बीसीओ श्याम किशोर मिश्र, प्रभारी बीएओ पंकज कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, बीपीओ रोशन कुमार सिंह, पंसस मंजूर अंसारी, जितेंद्र राणा, अनिल यादव, अकबर मियां आदि थे.
सोनारायठाढ़ी मुख्य मार्ग से प्रखंड मुख्यालय तक पीसीसी पथ का निर्माण
जमुआ, जितनाकनारी, देवनाथडीह आदि गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण
प्रखंड मुख्यालय में सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा
फसल बीमा कराने पर भी चर्चा
जिले भर में लगाये जायेंगे 4500 पौधे : डीएसइ
डीएसइ व डीएसओ ने पायका क्लब शाका सेंटर का लिया जायजा
आज किया जायेगा पौधरोपण कार्यक्रम
सारठ में 70 पौधरोपण किया जायेगा
सारठ : जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह व जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने सारठ के केचुवाबांक स्थित शाका सेंटर पायका क्लब स्थल का जायजा लिया. बताया गया कि पर्यटन कला संस्कृति, खेल कूद व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा जिले के खेल संघ, खिलाड़ी के आवास, सरकारी विद्यालयों में 29 जुलाई को चार हजार व सारठ में 70 पौधे लगाये जायेंगे. शाका सेंटर के सचिव अब्दुस सलाम द्वारा तैयारी पूरी कर लेने की जानकारी दी गयी.
बताया कि शाका सेंटर परिसर में पौधा लगाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है.
निरीक्षण में मुख्य रूप से समन्वयक आभा मंडल, मो इकरामुल हसन, मो सादीक मिर्जा, मोईनुद्दीन शेख, जीतलाल मरांडी, अजय तूरी, चिनीश्वर बासकी, गणेश टूडू, अलीमुद्दीन शेख, जहांबाज शेख आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement