25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 गांव में 13.54 करोड़ की लागत से बनेगी 12 सड़क

विधायक बादल ने दी जानकारी, जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल दशहरा से पहले शुरू हो जायेगा सड़क निर्माण कार्य गांवों को मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा सारवां : जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के जरमुंडी, सोनारायठाढ़ी व सारवां प्रखंड के 12 गांवों में दशहरा से पहले 12 सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. इसकी […]

विधायक बादल ने दी जानकारी, जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल

दशहरा से पहले शुरू हो जायेगा सड़क निर्माण कार्य
गांवों को मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा
सारवां : जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के जरमुंडी, सोनारायठाढ़ी व सारवां प्रखंड के 12 गांवों में दशहरा से पहले 12 सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. इसकी कुल लागत 13.54 करोड़ रुपये होगी. यह जानकारी जरमुंडी विधायक बादल ने दी.
उन्होंने बताया कि सारवां प्रखंड के टुहियो से रक्ति वाया कानूडीह 105 किमी लंबी सड़की 99.70 लाख की लागत से, पीडब्ल्यूडी पथ से नौखिला 1.4 किमी सड़क 97.93 लाख, धावाडंगाल से बांधडीह 1.1 किमी सड़क 76.93 लाख, नौखेता आरइओ पथ से नीचे टोला 1.2 किमी 77.97 लाख, सोखा से पांडेडीह 1.2 किमी 82.96 लाख, कुशमथर आरइओ पथ से बाबूडीह 1.5 किमी 98.28 लाख, लखोरिया मोड़ से देवपहरी पथ सात किमी 85 लाख, जरमुंडी प्रखंड के मचला से गोटकरेया 1.9 किमी 1.22 करोड़, ठाढ़ी मोड़ से बदरामपुर 1.9 किमी 1.36 करोड़,
बसबुटिया से महेकंदा वाया दामुसिंहा 3.66 किमह 2.56 करोड़, लबदा मोड़ से लबदा संताली 1. 77 किमी सड़क 76 लाख, सरडीहा से दर्शनियां टिकर 3.24 किमी 3.46 करोड़की लागत से बनाया जायेगा. विधायक ने बताया कि आज भी कई गांव मुख्य धारा से कटे हुए हैं, उन्हें जोड़ा जायेगा. ग्रामीणों के विश्वास को टूटने नहीं देंगे. सड़क निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.
विधायक बादल ने कहा कि डकाय दूबे बाबा मंदिर तक जर्जर सड़क का निर्माण भी प्राथमिकता होगी.
इस अवसर पर सारवां से मधुपुर महुवाडाबर पीडब्लूडी पथ के भंडारो पुलिया के टूट जाने व अजय नदी के नावाडीह पुल के पास आधा सड़क धंस जाने से यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए इइ से वार्ता कर अविलंब सड़क मरम्मत कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें