राजन राजपूत ने कोर्ट में किया सरेंडर
Advertisement
इधर घर में चिपकाया इश्तेहार, उधर कोर्ट में सरेंडर
राजन राजपूत ने कोर्ट में किया सरेंडर आशीष मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले व नीमा मिश्रा हत्याकांड में आरोपित है राजन आशीष पर जानलेवा हमला कांड में राजन के विरुद्ध कोर्ट से निकला था इश्तेहार देवघर : आशीष मिश्रा पर हुए जानलेवा हमला कांड में नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के समीप निवासी राजन […]
आशीष मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले व नीमा मिश्रा हत्याकांड में आरोपित है राजन
आशीष पर जानलेवा हमला कांड में राजन के विरुद्ध कोर्ट से निकला था इश्तेहार
देवघर : आशीष मिश्रा पर हुए जानलेवा हमला कांड में नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के समीप निवासी राजन राजपूत के विरुद्ध कोर्ट से इश्तेहार निकला था. इश्तेहार तामिला के लिए मंगलवार को कांड के आइओ एसआइ जयदीप टोप्पो सहित एसआइ सिराजुद्दीन खान व एएसआइ रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ उसके आवास पर पहुंचे. वहां नगर पुलिस की टीम ने उसके विरुद्ध निर्गत इश्तेहार का तामिला कर उसके आवास पर चिपकाया. इसके बाद पुलिस टीम वहां से लौटकर थाना पहुंची ही
थी कि पता चला कि राजन ने कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया. राजन ने आशीष मिश्रा पर हुए जानलेवा हमला मामले में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 459/17 भादवि 307, 34 व 27 आर्म्स एक्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर राजन को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. जानकारी हो कि पिछले मंगलवार 18 जुलाई को आशीष टावर चौक की तरफ से लौट रहा था. उसी दौरान पूर्व से घात लगाये आरोपितों ने पुराना पोस्टमार्टम हाउस जलसार रोड के समीप आशीष पर फायरिंग कर दी. घटना में आशीष के पेट के नीचे व कमर के ऊपर में गोली लगी थी. इस मामले में राजन राजपूत सहित आदर्श झा व संदीप तुरी नामजद व अन्य अज्ञात आरोपित बनाये गये थे. मामले में आदर्श झा व संदीप तुरी ने 24 जुलाई को ही कोर्ट में सरेंडर किया था. वहीं पुलिस के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट द्वारा राजन के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement