वार्ड 29 में हुआ हादसा
Advertisement
बिजली का तार टूटा बाल-बाल बचे लोग
वार्ड 29 में हुआ हादसा वार्ड पार्षद ने कई बार बिजली विभाग को पत्र लिखा, कोई सुनवाई नहीं सूचना के कई घंटे बाद मरम्मत को पहुंची बिजली विभाग की टीम देवघर : लगातार कई महीने से मेंटेनेंस का काम करने के बाद भी शहर के कई मुहल्लों में बिजली के तार व कई पोल जर्जर […]
वार्ड पार्षद ने कई बार बिजली विभाग को पत्र लिखा, कोई सुनवाई नहीं
सूचना के कई घंटे बाद मरम्मत को पहुंची बिजली विभाग की टीम
देवघर : लगातार कई महीने से मेंटेनेंस का काम करने के बाद भी शहर के कई मुहल्लों में बिजली के तार व कई पोल जर्जर हैं. ये पोल व तार से दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. वार्ड नंबर 29 में राम मंदिर के पास शनिवार की सुबह पांच बजे अचानक तार टूट कर गिर गया. आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवायी गयी. सुबह होने की वजह से उस वक्त सड़क पर कोई नहीं था. बड़ी दुर्घटना टल गयी. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि इस वार्ड में राम मंदिर मोड़, जून पोखर, तारणी लेन, हरियासी, माथाबांध, शिव रोलिंग मिल रोड इलाके सहित आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली के तार जर्जर हालत में हैं.
तार बदलने का काम भी हुआ लेकिन आधा अधूरा. माथाबांध व सरेवार गली में तार तो बदला गया लेकिन सेपरेटर नहीं लगाया गया. इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को कई बार दी गयी. लेकिन कोई काम नहीं हुआ. बिजली विभाग के आदेश के बाद भी तार बदलने के काम में लापरवाही बरती जा रही है.
कहती हैं पार्षद
लगातार शिकायत करने के बाद भी बिजली के जर्जर तार को नहीं बदला जा रहा है. शनिवार को भी बिजली का तार अचानक टूट कर गिरा. बाबा की कृपा है कि किसी को कुछ नहीं हुआ. वार्ड के मुहल्लों के तार जर्जर हैं. इन इलाकों में किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. क्या विभाग बड़ी दुर्घटना के बाद ही चेतेगा.
-रीना केशरी, पार्षद, वार्ड नं-29
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement