23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के साथ की बैठक

आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक में सीडीपीओ ने मांगा प्रस्ताव मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व लाड़ली योजना के तहत मांगे प्रस्ताव सारठ : किसान भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. सीडीपीओ आशुतोष कुमार ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाएं व बच्चों को अल्बेंडाजोल की […]

आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक में सीडीपीओ ने मांगा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व लाड़ली योजना के तहत मांगे प्रस्ताव
सारठ : किसान भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. सीडीपीओ आशुतोष कुमार ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाएं व बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाएं. कहा कि सेविका के घर में अब तक शौचालय नहीं बना है वे जल्द से जल्द बनवा लें.
जनसंख्या के आधार पर सर्वे करते हुए बड़ा व छोटे आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का प्रस्ताव भी उन्होंने मांगा. टीकाकरण अभियान सफल बनाने के लिए सेविका सहयोग करें. पोषक क्षेत्र में कुपोषित अति कुपोषित बच्चे की सूचना मिलती है तो उसकी पहचान कर एमटीसी सेंटर भेजना सुनिश्चित करें. शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण कराने में सहयोग की बात कही. ताकि कोई बच्चे
बिना आधार पंजीकरण के नहीं रहे. सीडीपीओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सेविका मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दो-दो व मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के तीन-तीन लाभुकों का चयन कर प्रस्ताव दें. पोषाहार वाउचर प्रत्येक महीने के 30 तारीख को जमा करने का निर्देश दिया गया.
सीडीपीओ ने सभी सेविका को केंद्र का संचालन समय पर करने व पोषाहार का वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं करने की चेतावनी दी. बैठक में मुख्य रूप से अनिता कुमारी, सीतारानी दास, सहायक संतलाल भंडारी, कंप्यूटर ऑपरेटर मीना देवी, सेविका गीता देवी, विद्यारानी, अनिता देवी, शैल ा, मजहबी आरा, गुल रेहाना आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें