जमुई/बांका : बाबा वैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए देवघर जाने के दौरान दो कांवरियों की शनिवार को हर्ट अटैक के कारण मौत हो गयी. इनमें से एक कांवरिया की पहचान कर ली गयी है. जबकि दूसरे कांवरिया की पहचान नहीं की जा सकी है.
पहले मामले में कटोरिया के कांवरिया पथ की भूलभुलैया के निकट एक कांवरिया की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. मृत कांवरिया का नाम राजू मोहली (35 वर्ष), पिता- पारो महोली, ग्राम- टिकारी बधना टोला, थाना- करौं प्रखंड, मधुपुर, जिला- देवघर (झारखंड) के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है .
वहीं दूसरे मामले में एक अन्य कांवरिया की मौत भी जसीडीह में दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. आसपास के लोगों के मुताबिक, सांस उखड़ने के बीच कांवरिया अपने घर का पता सिर्फ नवादा बता पाया. इससे पहले की कांवरिया आगे कुछ कह पाता, कांवरिया की मौत हो गयी.