18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी वसूल रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, शिवगंगा के पास से शशि मिश्रा गिरफ्तार

देवघर: श्रावणी मेला में शिवगंगा के आसपास फुटपाथ पर लगे बाहरी दुकानदारों से अवैध वसूली धड़ल्ले से की जा रही है. इसी क्रम में रविवार की रात को दुकानदारों की सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों ने वसूली कर रहे आरोपितों को खदेड़ा. इस दौरान एक आरोपित बिलासी टाउन बैद्यनाथ टॉकीज के समीप निवासी […]

देवघर: श्रावणी मेला में शिवगंगा के आसपास फुटपाथ पर लगे बाहरी दुकानदारों से अवैध वसूली धड़ल्ले से की जा रही है. इसी क्रम में रविवार की रात को दुकानदारों की सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों ने वसूली कर रहे आरोपितों को खदेड़ा. इस दौरान एक आरोपित बिलासी टाउन बैद्यनाथ टॉकीज के समीप निवासी शशि मिश्रा को पुलिस बलों ने दबोचकर नगर थाना के हवाले कर दिया. मामले में मजिस्ट्रेट गोपाल प्रसाद मरीक के प्रतिवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

इसमें शशि मिश्रा व उसके दो अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि मजिस्ट्रेट मरीक शिवगंगा के पूर्वी घाट पर रविवार रात में पुलिस बलों के साथ ड्यूटी कर रहे थे.

उसी दौरान बिहार अंतर्गत बक्सर जिले के चौसा निवासी दुकानदार रामनारायण सिंह, मधुबनी जिले खिरहर निवासी विनीता देवी व अन्य दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही थी. इसकी सूचना जमुई जिले के मलयपुर कठवना निवासी रामचंद्र केसरी ने दी. उसी सूचना पर वे लोग आरोपितों को खदेड़ने लगे. खदेड़ने के क्रम में मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों ने शशि को दबोच लिया, जबकि अन्य दो अज्ञात लोग भाग गये. मजिस्ट्रेट ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपित मारपीट का भय दिखाकर बाहर से आये दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे थे. पकड़े जाने पर शशि मिश्रा द्वारा मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों को पेट्रोल छिड़ककर जान मारने की धमकी दी गयी थी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 451/17 भादवि की धारा 384, 387, 386, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपित शशि को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर शशि को नगर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें