कार्रवाई. दर तालिका को जांच टीम ने प्रदर्शित करने का दिया सख्त निर्देश
Advertisement
मेले में तौल में कम सामग्री दे रहे चार दुकानदार पकड़ाये
कार्रवाई. दर तालिका को जांच टीम ने प्रदर्शित करने का दिया सख्त निर्देश बासुकिनाथ : श्रावणी मेले में कम माप तौल कर बेचने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा. खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए. कांवरियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ जयप्रकाश झा के निर्देश पर अधिकारियों की टीम […]
बासुकिनाथ : श्रावणी मेले में कम माप तौल कर बेचने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा. खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए. कांवरियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ जयप्रकाश झा के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार को मेला क्षेत्र के दुकानों का औचक निरीक्षण किया. मेले में दर्जनों दुकानदारों को तौल में कम सामान देते पकड़ा. सीओ सह मेला प्रभारी विकास कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में एसआइ प्रमोद यादव, एएसआइ राजकुमार सिंह ने मेला क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर तालिका को प्रदर्शित करने का सख्त निर्देश दिया.
मेला क्षेत्र में चार दुकानदारों को तौल में कम सामग्री देने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा. सीओ ने बताया कि मेला क्षेत्र में छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. तौल में कम सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कांवरिया के वेश में सरकारी कर्मी दुकान से सामान खरीद कर उसे जांच करा रहे हैं. प्रशासन की सख्ती से तौल में कम सामान बेचने वाले दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है. एक किलोग्राम के जगह आठ सौ ग्राम प्रसाद बेचते कई दुकानदार रंगे हाथ पकड़ाये हैं. सभी दुकानदारों पर माप तौल अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मेले में दर्जनों छोटे-बड़े दुकानों का निरीक्षण किया गया. सभी दुकानदारों को दर-तालिका प्रदर्शित करनेे एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य लेने व सही वजन कर बेचने का निर्देश दिया गया. इस जांच अभियान से मेले में दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement