जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, गुजरात के सुरत जिला अंतर्गत कुमडा गांव स्थित इच्छानाथ मंदिर के बंगला नंबर 13 के कपड़ा व्यवसायी हेमंतभाई धनसुखभाई बोडावाला अपनी पत्नी ज्योति बैन व परिजनों के साथ पूर्वा सुपरफास्ट से जसीडीह स्टेशन पर उतरे. उन्हें पूजा-अर्चना के लिए देवघर जाना था.
इसी क्रम में दो नंबर प्लेटफार्म से फूट ओवरब्रिज होकर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने लगे तो उनके सीने में जोरदार दर्द उठ गया और वे सीढ़ी पर ही गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. इस दौरान उनकी हालत बिगड़ते देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी पत्नी ज्योति बैन ने बताया कि दो साल पूर्व पति का हार्ट सर्जरी कराया गया था.