कुकराहा, चितरा व खागा के बीच में महिला कॉलेज भी बनवाया जायेगा. शिक्षकों की समस्या पर कृषि मंत्री ने सेवानिवृत्त शिक्षक रोहित सिंह, मोहनानंद सिंह व इसीएल से सेवानिवृृत्त परमानंद सिंह से शिक्षा दान का आग्रह किया तो सभी ने सहमति भी जतायी. उन्होंने विधायक मद से दो शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया. तलझारी दुर्गा मंदिर व कुकराहा दुर्गा मंदिर के लिए तोरण द्वार बनवाने व राम मंदिर के जीर्णोद्धार करने की मांग ग्रामीणों की तो उन्होंने कहा कि तोरण द्वार स्वीकृत हो गया है, राम मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह, पूर्व सरपंच धीरेंद्र नाथ सिंह, विष्णु सिंह, चंद्रमौलेश्वर सिंह, उदय शंकर सिंह, द्वारिका राय, पंडित भगवान तिवारी आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पवन सिंह, मंटू सिंह, मृत्युंजय सिंह, रोहित सिंह, विनोद राव, राजू महतो, गणेश बाउरी, प्रेम सिंह आदि थे.
Advertisement
विकास में अग्रणी होगा सारठ विस: कृषि मंत्री
चितरा: कुकराहा स्थित जीएन सिंह हाइस्कूल को प्लस टू का दरजा मिलने के बाद शुक्रवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने प्लस टू व कंप्यूटर कक्षा का उदघाटन किया. इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए कृषि मंत्री ने मुनिया कुमारी, जीतेंद्र कुमार राव, काजल कुमारी, रूपा कुमारी व खुशबू कुमारी का नामांकन कराया. कृषि मंत्री ने […]
चितरा: कुकराहा स्थित जीएन सिंह हाइस्कूल को प्लस टू का दरजा मिलने के बाद शुक्रवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने प्लस टू व कंप्यूटर कक्षा का उदघाटन किया. इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए कृषि मंत्री ने मुनिया कुमारी, जीतेंद्र कुमार राव, काजल कुमारी, रूपा कुमारी व खुशबू कुमारी का नामांकन कराया. कृषि मंत्री ने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र कृषि, शिक्षा, सड़क, बिजली आदि विकास योजनाओं में अग्रणी होगा. उन्होंने कहा कि सारठ उच्च विद्यालय ऐतिहासिक है. आने वाले दिनों में इसे मॉडल कॉलेज बनाया जायेगा.
कृषि मंत्री ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उन्होंने नौ हाइस्कूल को प्लस टू व 15 मध्य विद्यालय को हाइस्कूल का दरजा दिलाया. कहा कि 81 विधानसभा में कुल 179 हाइस्कूल को प्लस टू महाविद्यालय में परिणत किया गया है. विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों को कहीं दूर डिग्री की पढ़ाई के लिए जाना नहीं पड़े इसके लिए पालोजोरी में डिग्री कॉलेज बनवाया जा रहा है.
सारठ प्रतिनिधि के अनुसार, सारठ पंचायत का फसियाबाद गांव अब पक्की सड़क से जुड़ जायेगा. यह जानकारी कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दी. मंत्री ने कहा कि पीएमजीएसवाइ के तहत सारठ-पालाजोरी मुख्य पथ के मणिकडंगाल मोड़ से फसियाबाद गांव होकर हुए सारठ- देवघर ढिबी जोरिया को जोड़ने वाली यह सड़क ग्रामीणों के लिए वरदान होगी. इस दौरान प्रधान अशोक झा, रूपकुमार झा, उमा झा, अरुण झा, कुलदीप झा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement