21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परशुराम की हुई है हत्या पुलिस मामले की करे जांच

सारठ बाजार: मोदीबांध निवासी परशुराम की अजय नदी में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के दो दिन बाद भी यह खुलासा नहीं हो सका है कि यह हत्या है या कुछ और. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच करने की बात कह रही है. मामला संदेहास्पद रहने के कारण पुलिस इसकी गहरायी से छानबीन […]

सारठ बाजार: मोदीबांध निवासी परशुराम की अजय नदी में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के दो दिन बाद भी यह खुलासा नहीं हो सका है कि यह हत्या है या कुछ और. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच करने की बात कह रही है.
मामला संदेहास्पद रहने के कारण पुलिस इसकी गहरायी से छानबीन कर रही है. मंगलवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. कृषि मंत्री से मिलते ही मृतक के परिजन उनके सामने फफक कर रो पड़े. परिजनों ने कहा कि परशुराम की हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से अजय नदी में गाड़ दिया गया. परिजनों ने कृषि मंत्री से कहा कि पुलिस मौत की गहराई से छानबीन करे. कृषि मंत्री ने मौके पर से ही एसपी से बात की व सच सामने लाने का निर्देश दिया.

कृषि मंत्री ने परिजनों को तत्काल 10 हजार का आर्थिक सहयोग किया. कृषि मंत्री ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार व प्रधानमंत्री आवास दिलाने का वादा किया. मौके पर डिंडाकोली पंचायत के सतबेहरी गांव निवासी स्व एतवारी महतो की 65 वर्षीय वृद्ध पत्नी पारो देव्या ने कहा कि वे पेंशन के लिए चक्कर काटते-काटते थक गया लेकिन पेंशन नसीब नहीं हुआ. उन्हें रहने के लिए घर भी नहीं है. यह कहत कहते पारो रोने लगी. कृषि मंत्री ने मुखिया को फोन कर यथाशीघ्र पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास दिलाने का निर्देश दिया. मौके पर मृतक परशुराम के पिता नेपाल उर्फ धुमा महतो, माता अनिता देवी, मोहन यादव, नुनकेश्वर यादव, दिना यादव, संतोष यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें