देवघर : बाबा मंिदर में सोमवार से बाबा की स्पर्श पूजा बंद हो जायेगी, जो पूरे सावन भर रहेगी. अहले सुबह 03:05 बजे मंदिर का पट खुलते ही पुरोहित समाज के द्वारा कांचा जल पूजा की जायेगी. इसके तुरंत बाद अरघा लगा कर सरकारी पूजा संपन्न कराया जायेगा. इसके उपरांत आम भक्तों कतारबद्ध तरीके से […]
देवघर : बाबा मंिदर में सोमवार से बाबा की स्पर्श पूजा बंद हो जायेगी, जो पूरे सावन भर रहेगी. अहले सुबह 03:05 बजे मंदिर का पट खुलते ही पुरोहित समाज के द्वारा कांचा जल पूजा की जायेगी.
इसके तुरंत बाद अरघा लगा कर सरकारी पूजा संपन्न कराया जायेगा. इसके उपरांत आम भक्तों कतारबद्ध तरीके से अरघा के माध्यम से जलार्पण शुरू कर देंगे. वहीं इस बार मेले पर विशेष नजर बनाये रखने के लिए मंदिर व आसपास भीड़ कंट्रोल करने के लिए जैप तीन की कमांडेंट आइपीएस निधी द्विवेदी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
झारखंड के सीएम रघुवर दास ने श्रावणी मेले का किया उदघाटन, कहा
देवघर को इंटरनेशनल टूरिज्म सेंटर बनायेंगे
देवघर में श्रावणी मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. वहीं बासुकिनाथ में मेले का उदघाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में उद्घाटन समारोह में सीएम ने कहा िक भगवान शिव की इस नगरी को इंटरनेशनल टूरिज्म सेंटर बनायेंगे.