29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख से खरबूजा खा रहे थे, ग से गाना गा रहे थे…

जब बदलाव का दौर चल रहा हो तो भला इससे शिक्षा पद्धति कैसे अछूती रहती. शिक्षा विभाग अब प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को वर्ण माला का ज्ञान मनोरंजक तरीके से दे रहा है ताकि पढ़ाई के प्रति उनमें रुचि बनी रहे. देवघर : ख से खरबूजा खा रहे थे… ग से गाना गा रहे थे. […]

जब बदलाव का दौर चल रहा हो तो भला इससे शिक्षा पद्धति कैसे अछूती रहती. शिक्षा विभाग अब प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को वर्ण माला का ज्ञान मनोरंजक तरीके से दे रहा है ताकि पढ़ाई के प्रति उनमें रुचि बनी रहे.

देवघर : ख से खरबूजा खा रहे थे… ग से गाना गा रहे थे. घ से घड़े में ताजा पानी. ड़ का घर है खाली…, बच्चों बजाओ ताली. पढ़ाने के इस तरकीब को जब आप सुनेंगे अथवा देखेंगे तो शायद पहली बार आपको समझते यह देर नहीं लगेगी कि आप सरकारी स्कूलों में हैं. जी! हां, अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक इसी अंदाज में पढ़ाते मिलेंगे. सरकारी योजना के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षकों द्वारा खेल-खेल में पढ़ाया जायेगा. खेल-खेल में बच्चों को न सिर्फ फलों के नाम बताये जायेंगे. बल्कि शहर के नाम, गांवों के नाम, विभाग सहित आवश्यक जानकारी भी दी जायेगी. इसके लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों एवं पारा शिक्षकों को बुनियाद प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है. मनोरंजक पूर्ण पढ़ाई में बच्चे किताब के बोझ से मुक्त रहेंगे.
नर्सरी के बच्चों को खेल-खेल में मनोरंजक तरीके से पढ़ाया जायेगा. डू एंड लर्न पैटर्न पर बच्चों के क्रियाशीलता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बुनियाद प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम चल रहा है.
– सीवी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर.
अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बदल जायेगा पढ़ाई का पैटर्न
नर्सरी के बच्चों को डू एंड लर्न विधि से करायी जायेगी पढ़ाई
खेल-खेल में बच्चों को हर आवश्यक जानकारी दी जायेगी
डू एंड लर्न के माध्यम से बच्चों की क्रियाशीलता पर होगा विशेष फोकस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें