देवघर: नाबालिग से शादी रचाने के आरोप में एसपी राकेश बंसल ने कुंडा थाने के एएसआइ शिवमुनी पासवान को निलंबित कर दिया. इसकी पुष्टि श्री बंसल ने मोबाइल पर हुई बातचीत में की है.
प्रभात खबर को उन्होंने बताया कि सेवा में रहते नाबालिग से दूसरी शादी करने के आरोप में एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई कर जांच का निर्देश एसडीपीओ को दिया गया है.
जानकारी हो कि कुंडा थाने के एएसआइ के खिलाफ शिकायत देने नाबालिग छात्र के परिजन शनिवार को एसपी के पास पहुंचे थे. परिजनों के अनुसार उक्त एएसआइ ने शादी का झांसा देकर एक साल से रखा था. धोखे में रख कर एएसआइ ने परीक्षा के दौरान उनकी बच्ची के साथ गलत किया था. पीड़िता का कहना था कि एएसआइ ने कहा था शादी हो गई है दो साल बाद जब तुम्हारा उम्र हो जायेगा तो ले जायेंगे. किंतु अब वे इससे पीछे हट रहे हैं. इस मामले में सारवां के बीडीओ सह प्रशिक्षु आइएएस भुवनेश प्रसाद सिंह के समक्ष भी पीड़िता ने अपना पक्ष रखी थी. उन्होंने पीड़िता व उसके पिता का बयान भी रिकॉर्ड कराया था. पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच रिपोर्ट आने के बाद एएसआइ के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है. पीड़िता अपने मामा घर में रह कर पढ़ाई करती थी. पीड़िता का मामाघर कुंडा थाना क्षेत्र में ही है