देवघर: ललित अपहरण-हत्याकांड में श्यामगंज रोड की खुशबू कुमारी के आवेदन पर अब दूसरी प्राथमिकी भी नगर थाने में दर्ज करायी गयी. मामले में ललित की पहली पत्नी अर्पणा देवी समेत उसके दो भाई संतोष व अन्य, उसके दो भाइयों सुजीत व अजित और चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
आरोपितों पर षडयंत्र के तहत ललित का अपहरण कर हत्या करने व शव छिपा देने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 169/14 भादवि की धारा 364, 302, 201 व 120 बी के तहत दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी में क्या कहा है खुशबू ने मैं खुशबू कुमारी पिता विजय राउत श्यामगंज रोड, थाना-जिला देवघर की रहने वाली हूं. मेरी शादी दिसंबर 2010 में ललित कुमार पिता सत्यनारायण प्रसाद इंदिरा नगर, बरमसिया के साथ हुई है. हमने प्रेम विवाह किया था. हम दोनों की दो बेटियां हैं. नंबर एक मीठी सिया, जो डेढ़ वर्ष की व दूसरी सात दिन की जिसका नामकरण नहीं हुआ है. मुङो व ललित कुमार को उसकी पहली पत्नी अर्पणा सहित उसके दो भाई संतोष व दूसरे का नाम नहीं मालूम और ललित के दो भाई सुजीत, अजित मारपीट करते थे.
डरा, धमका कर प्रताड़ित करते थे. ललित को दबाव देते थे कि सारी संपत्ति अर्पणा देवी के नाम कर दो और मुङो दबाव देते थे कि ललित का साथ छोड़ दो. दिनांक 18 तारीख को साजिश के तहत मेरे पति ललित को आरोपितों ने छिपा दिया और जान मार कर फेंक दिया. पिछले 20-25 दिनों से ललित व हमको आरोपितगण जान मारने की धमकी देते रहे. ललित की हत्या के बाद अब भी मुङो डरा-धमका रहे हैं. ललित ने मेरे नाम से एलआइसी कर व बैंक खाता खोलवा कर नोमनी बनाया था. मेरे नाम से एक जमीन खरीदने वाला था, जो आरोपितों को नागवार लग रहा था. इस कारण आरोपितों ने मिल कर साजिश के तहत ललित का अपहरण कर उसकी हत्या कर लाश को छिपा दिया. 23 को ललित की लाश बरामद हुई, तब जानकारी पाकर कार्रवाई के लिये लिखित शिकायत दे रही हूं. नीचे खुशबू कुमारी ने हस्ताक्षर कर तारीख भी लिखी है.
खुशबू कुमारी नाम की महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की जानकारी मिली है, लेकिन अब तक कार्यालय में एफआइआर की कॉपी नहीं आयी है.
राकेश बंसल, एसपी देवघर