देवघर: उप विकास आयुक्त सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर तीन पदाधिकारियों, एक अभियंता तथा एक कर्मचारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण (शो कॉज) पूछा है.
साथ ही दो दिनों के अंदर अपना-अपना जवाब देने का निर्देश दिया है. कहा है कि लोक सभा चुनाव 2014 के लिए सबों को प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन अपने-अपने कोषांग में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.
यह कर्तव्यहीनता एवं आदेश की अवहेलना का परिचायक है. निर्वाचन संबंधी कार्य नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण दो दिनों के अंदर समर्पित करने को कहा है. आदेश में यह भी कहा है कि मार्च 2014 का वेतन अगले आदेश के लिए स्थगित कर दिया जाता है.