18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को चार महीने से नहीं मिला राशन

जसीडीह : देवघर प्रखंड के ग्वाल बदिया पंचायत स्थित संताल बदिया के कई ग्रामीणों को चार माह से राशन नहीं मिला है. ग्रामीणों ने बीडीओ को अवगत कराया. साथ ही विरोध जताया. ग्रामीण अंजू देवी, बड़की सोरेन, फुलवा मंझियान, रीता देवी, झिला देवी, चुनू टुडू, मेना किस्कू, चंचला देवी, तालो बास्की, लखी सोरेन ने बीडीओ […]

जसीडीह : देवघर प्रखंड के ग्वाल बदिया पंचायत स्थित संताल बदिया के कई ग्रामीणों को चार माह से राशन नहीं मिला है. ग्रामीणों ने बीडीओ को अवगत कराया. साथ ही विरोध जताया. ग्रामीण अंजू देवी, बड़की सोरेन, फुलवा मंझियान, रीता देवी, झिला देवी, चुनू टुडू, मेना किस्कू, चंचला देवी, तालो बास्की, लखी सोरेन ने बीडीओ की दिये गये आवेदन में कहा है कि गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार की ओर से पिछले चार माह से उन लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है.

जबकि दुकानदार प्रत्येक माह घर आकर मशीन से अगूठा लगवाकर चला जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदार से राशन की मांग करने पर डांट कर भगा देता है. मामले को लेकर लाभुकों ने इसके पहले भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत कराया था. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकी है. उन्होंने कहा कि उनके घर में कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं है. इस कारण उनलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गयी है. साथ ही कहा कि उन्हें जल्द राशन मुहैया नहीं कराया जाता है तो प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें