25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर प्लेट लगाने में लाखों की बंदरबांट

उन्नत ग्राम के ग्रामीणों का आरोप मधुपुर : करौं प्रखंड के टेकरा पंचायत के पथरा गांव अंतर्गत अनुसूचित जाति टोला के ग्रामीणों ने उन्नत ग्राम के नाम पर ठगी करने की शिकायत बुधवार को एसडीओ कुंदन कुमार से की है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि पथरा को उन्नत ग्राम में मंजुरी मिली है. […]

उन्नत ग्राम के ग्रामीणों का आरोप

मधुपुर : करौं प्रखंड के टेकरा पंचायत के पथरा गांव अंतर्गत अनुसूचित जाति टोला के ग्रामीणों ने उन्नत ग्राम के नाम पर ठगी करने की शिकायत बुधवार को एसडीओ कुंदन कुमार से की है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि पथरा को उन्नत ग्राम में मंजुरी मिली है. लेकिन बिना ग्राम सभा किये बैद्यनाथ दास अध्यक्ष, निताई दास सचिव व कोल्होड गांव के प्रदीप दास कोषाध्यक्ष बन गये हैं. ग्रामीण दयानंद कुमार दास, कुंदन कुमार दास, विजय महरा, दिलीप दास, बिरवल महता, पुरन महता, बासुदेव दास, जीतनी देवी, यशोदा देवी, मीना देवी, कंचन देवी, प्रतिमा देवी, अनिता देवी, शशि दास आदि ने बताया कि गांव में उन्नत ग्राम के नाम पर क्या मंजूरी है. इसका ग्रामीणों को पता नहीं है.
गांव में नौ खराब सोलर लाइट लगा दिया गया है
. महिला ग्रुप के नाम पर ट्रैक्टर मिला है. लेकिन इसका बिचौलिया को फायदा हो रहा है. 14 अप्रैल को डा भीमराव अांबेडकर की जयंती के अवसर पर रांची में प्रत्येक महिला ग्रुप को 50 हजार रुपये का चेक दिया गया था. जिसे कमेटी ने नहीं दिया है. बताया कि छह लाख राशि निकासी कर डीप बोरिंग 600 फीट के बजाय 350 फीट करके ही चले गये. सोलर में भी लाखों का बंदरबांट हुआ है. इसका विरोध ग्रामीणों ने किया. ग्रामीणों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. एसडीओ ने ग्रामीणों को मामले की जांच का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें