भगवान 10 जून से ही बीमार चल रहे हैं. 25 जून को स्वस्थ होंगे. श्रद्धालु 24 जून तक भगवान हरि का दर्शन-पूजा नहीं कर सकेंगे. जगन्नाथ मंदिर की व्यवस्थापिका माता जी साध्वी कल्याणी मानस सुधा ने बताया कि 25 जून आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया को स्वस्थ होंगे.
उस दिन दो बजे रथ पर आरूढ़ होकर भक्तों को दर्शन देते हुए जनकपुर जायेंगे. वहां आठ दिनों तक रहने के बाद तीन जुलाई आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को वापस जगन्नाथ मंदिर में वेदी पर विराजमान होंगे.