उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह दो माह पूर्व ही बरमसिया के सद्दाम अंसारी के साथ हुआ था. विवाह के समय सामर्थ्य के अनुसार एक लाख 18 हजार रुपये नगद राशि दहेज के रूप में दिया था. विवाह के कुछ दिनों बाद ही दामाद ने बाइक की मांग करते हुए उसकी पुत्री के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. रविवार की संध्या भी उसके पुत्री के साथ मारपीट की गयी. जिससे उसके पेट में चोट लगने से खून बहने लगा था. रविवार उसकी पुत्री इस बात की सूचना नहीं दे पायी थी. सोमवार को इसकी सूचना मिलने पर वे लोग पुत्री को ससुराल से लेकर पहले थाने पहुंचे. इसके बाद उसका इलाज सीएचसी में कराया गया. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
दहेज में बाइक की मांग पर नवविवाहिता को पीटा
पालोजोरी: दहेज में बाइक की मांग को लेकर नवविवाहिता के साथ मारपीट किये जाने के मामले में पीड़िता के पिता हफरूद्दीन अंसारी की शिकायत पर कांड संख्या 85/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मंगलवार संध्या धावा गांव निवासी पिता ने थाने पहुंचकर दहेज उत्पीड़न से संबंधित मामला दर्ज करने के लिए आवेदन […]
पालोजोरी: दहेज में बाइक की मांग को लेकर नवविवाहिता के साथ मारपीट किये जाने के मामले में पीड़िता के पिता हफरूद्दीन अंसारी की शिकायत पर कांड संख्या 85/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मंगलवार संध्या धावा गांव निवासी पिता ने थाने पहुंचकर दहेज उत्पीड़न से संबंधित मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था.
आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने दहेज उत्पीड़न से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता पुत्री सफीना के साथ थाने पहुंचे पिता बताया कि पुत्री के इलाज के उपरांत वे शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement