11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले की तैयारी: डीआइजी ने रुट-लाइनिंग का लिया जायजा, मेले में रहेंगे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

देवघर: डीआइजी अखिलेश झा गुरुवार को देवघर पहुंचे. एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ उन्होंने मंदिर समेत कांवरिया पथ, रुट लाइनिंग आदि जगहों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने एसपी व एसडीओ से श्रावणी मेला तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मंदिर सहित कांवरिया पथ व रुट लाइनिंग में […]

देवघर: डीआइजी अखिलेश झा गुरुवार को देवघर पहुंचे. एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ उन्होंने मंदिर समेत कांवरिया पथ, रुट लाइनिंग आदि जगहों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने एसपी व एसडीओ से श्रावणी मेला तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मंदिर सहित कांवरिया पथ व रुट लाइनिंग में होने वाली सुरक्षा तैयारी पर पदाधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों के ठहराव आदि की तैयारी के बारे में भी जानकारी ली.
इस क्रम में डीआइजी बैद्यनाथ मंदिर समेत कांवरिया पथ खिजुरिया, दुम्मा, बीएड कॉलेज, नंदन पहाड़ व कुमैठा स्टेडियम पहुंचकर जायजा लिया. डीआइजी के काफिले में एसपी के अलावा एसडीओ सुधीर प्रसाद, एसडीपीओ दीपक पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, नगर इंस्पेक्टर टीएन झा, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो व अन्य मौजूद थे.
एलइडी लाइट से जगमगायेगा मेला क्षेत्र
श्रावणी मेले में बाबा नगरी एलइडी की रोशनी से जगमगायेगा. नगर विकास विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. नगर निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि मेले में कांवरियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, इसकी तैयारी में निगम जुट गया है. मेला क्षेत्र में एलइडी लगाया जायेगा. इसका एमअोयू हो गया है. वे खुद रांची जाकर कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं. कंपनी को मेला शुरू होने से पहले एलइडी देवघर भेजने का आग्रह किया गया है, ताकि कांवरियों को सुविधा उपलब्ध करायी जाये. श्रावणी मेला को देखते हुए पहले चरण में मेला क्षेत्र को प्रमुखता दी जायेगी. इसके बाद अन्य जगहों में एलइडी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें