फिर सभी लक्ष्मी मार्केट अौर गणेश मार्केट पहुंचे. जहां सभी एकजुट होकर जीएसटी से होने वाले लाभ व हानि पर चर्चा की गयी. व्यवसायियों ने कहा कि यह कानून इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देगा.
हम व्यवसायी हैं कोई अपराधी नहीं, जो इस तरह से टैक्स के दायरे में बांधा जा रहा है. इस अवसर पर व्यवसायी अजय झुनझुनवाला, चंदन सुल्तानियां, उत्तम सुराना, मनीष चौधरी, शंभु केसरी, दीपक बजाज, छेदीलाल अग्रवाल, संजय रिंकु साह, संजय झुनझुनवाला, संजय भगत, गजेंद्र केसरी, अजय राजपाल, रमन केसरी, सुनील गुप्ता, शब्बीर कुमार समेत दर्जनों की संख्या में कपड़ा व्यवसायी उपस्थित थे.