विभागीय जानकारी के अनुसार सिर्फ अनुमंडल कार्यालय में जाति के लिए 900 से अधिक, अावासीय प्रमाण पत्र के लिए 860 से अधिक व आय प्रमाण पत्र के लिए 350 से अधिक आवेदन अॉनलाइन प्रक्रिया के तहत लंबित हैं. अॉन लाइन प्रमाण पत्र जारी न होने से अभ्यर्थियों से लेकर आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जबकि विभिन्न सरकारी वेकेंसी की तिथि धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है या फिर कुछ दिन शेष बचे हैं. उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य सर्विस कमीशन की अोर से विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगा गया है. मगर उसके लिए अभ्यर्थियों से शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा जाति, आवासीय अौर आय प्रमाण भी मांगे गये हैं. अभ्यर्थी प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचल व प्रखंड कार्यालयों से लेकर अनुमंडल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. मगर लाख मशक्कत के बाद भी उन्हें निर्धारित अवधि तक प्रमाण पत्र नहीं मिल सकेगा.