जिसे लेकर बसंत बिहार थाना में पीड़ित के बयान पर थाना कांड संख्या 813/15 व 601/16 की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि आरोपितों ने जिस नंबर से पीड़ित को फोन किया था. वह नंबर जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी अगम वर्णवाल व चपरिया गांव निवासी दिलीप मरांडी के नाम से लिया गया है.
इसके बाद बसंत बिहार थाना दिल्ली के प्रधान आरक्षी प्रदीप कुमार जसीडीह थाना के एसआइ दुष्यंत सिंह के सहयोग से जसीडीह में छापेमारी की इसमें एक आरोपी की जानकारी मिली है, जबकि दूसरा का पता गलत पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.