इस दौरान कहा गया कि पहले किसान आत्महत्या को मजबूर होते थे, आज किसान सरकार से लड़ने को तैयार हैं, इसलिए 15 व 16 जून को देश व्यापी किसान आंदोलन में भाकपा-माले साथ रहेगी. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बुलडोजर के तर्ज पर कार्य कर रही है. जबरन जमीन व आर्थिक संसाधन छीनने के खिलाफ आवाज उठाने पर लाठी व गोली से दबाव दिया जाता है, यह भाजपा का चरित्र रहा है. यूपी, एमपी व झारखंड में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा है.
Advertisement
भाकपा-माले की दो दिवसीय राज्य कमेटी बैठक शुरू, आर्थिक व सांप्रदायिक मुद्दे पर भाजपा को घेरने की तैयारी
देवघर: भाकपा-माले का दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक त्रिकुट पहाड़ स्थित पर्यटन कॉम्प्लेक्स में शुरू हुई. पहले दिन आर्थिक व सांप्रदायिक एजेंडों पर बैठक में आये प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. बैठक में कहा गया कि राज्य में जमीन समेत विभिन्न आर्थिक संसाधनों की लूट व बढ़ते सांप्रदायिकता पर माले भाजपा सरकार के खिलाफ […]
देवघर: भाकपा-माले का दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक त्रिकुट पहाड़ स्थित पर्यटन कॉम्प्लेक्स में शुरू हुई. पहले दिन आर्थिक व सांप्रदायिक एजेंडों पर बैठक में आये प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. बैठक में कहा गया कि राज्य में जमीन समेत विभिन्न आर्थिक संसाधनों की लूट व बढ़ते सांप्रदायिकता पर माले भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन की रुपरेखा तैयार करेगी.
भाजपा लोगों को सांप्रदायिकता के नाम पर बांटकर नफरत की आग में देश को झोंकना चाह रही है. झारखंड में फर्जी मठभेड़ में लोग मारे जा रहे हैं, जामताड़ा से लेकर लातेहार तक अलपसंख्यक, आदिवासी व दलितों पर हमला हुआ है. इसके खिलाफ संगठन से आंदोलन करने की अपील की गयी. बैठक में राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, राजनधवार के विधायक राजकुमार यादव, बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद सिंह, राज्य पदाधिकारी परमेश्वर दत्ता, मोहन दत्ता, नागेंद्र सिंह, पूरन महतो, भुनेश्वर केवट, सुकदेव प्रसाद, गीता मंडल, सहदेव यादव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement