श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय समिति की ओर से आयोजन
Advertisement
प्रतिभाओं को किया सम्मानित
श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय समिति की ओर से आयोजन देवघर : लक्ष्मीपुर चौक स्थित श्रीवैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय संचालन समिति की ओर से 21 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन किया गया. इस अवसर पर पुस्तकालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संस्कृत में कई नाटक-नाटिका का मंचन किया गया. इसमें समिति […]
देवघर : लक्ष्मीपुर चौक स्थित श्रीवैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय संचालन समिति की ओर से 21 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन किया गया. इस अवसर पर पुस्तकालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संस्कृत में कई नाटक-नाटिका का मंचन किया गया. इसमें समिति की ओर से प्रतिभाओं को अतिथियों के हाथों मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मंत्री कृष्ष्णानंद झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, प्रो व्यासदेव महाराज, मार्कण्डे झा, विधायक नारायण झा,
पार्षद कन्हैया झा, पार्षद शैलजा देवी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच संचालन पंकज झा व हिमांशु झा तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष मार्कण्डे झा ने किया. इस अवसर पर सचिव प्रो व्यासदेव महाराज, प्रकाश भारद्वाज, उदय नारायण पुरोहितवार उर्फ बबन, पप्पू द्वारी, दिनेश द्वारी, पिंकू कुमार, कमल कुमार, दीपक मठपति, प्रणत आनंद, शिवम कुमार, बॉबी जजवाड़े, धनंजय खवाड़े आदि मौजूद थे.
ये हुए सम्मानित
मैट्रिक में सफल मौसम राज, वर्षा कुमारी, अमन कुमार, इंटर साइंस में सफल स्वाति सिंह, आदर्श कुमार मंडल, गौरव केसरी, इंटर काॅमर्स में सफल पलक बजाज, अनिकेत सुल्तानियां, स्वप्ना, सीबीएससी इंटर साइंस में सफल साहला नीलूफर, पल्लवी कुमारी, मनीष कुमार मिश्रा, सीबीएससी इंटर कॉमर्स में आफरीन, कोमल जालान, अमन शर्मा, इंजीनियरिंग परीक्षा में उत्तीर्ण अंजलि कुमारी, हेमंत झा, सुरभि आनंद, शिक्षा क्षेत्र से बबीता कुमारी व रक्तदान महादान परिवार से दीपक सिंह, संस्कार सहयोग कल्याण समिति दिनेशानंद झा, आइपीसी के जीतेश राजपालको सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा
श्रम मंत्री राज पलिवार ने संस्था के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने अपनी ओर से व झारखंड सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा जताया. विधायक नारायण दास ने कार्यक्रम में हिस्सा लेनेवाले सभी बच्चे-बच्चियों व संस्था के सदस्यों को बधाई दी. पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि देवनगरी में भाषाओं की जननी संस्कृत पर कार्यक्रम देख कर अच्छा लग रहा है. ऐसा कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए. इससे बच्चों को संस्कृत से घुलने-मिलने में मदद मिलेगी. प्रो डा सुरेश भारद्वाज ने कहा कि संस्था अच्छा काम कर रही है. 21 दिनों के संभाषण शिविर में बच्चों ने काफी शिक्षा हासिल की है. इसमें बड़ी संख्या में बच्चियों ने भी संस्कृत शिक्षा ग्रहण किया. पंडा धर्मरक्षिणी सभा हर संभव मदद के लिए तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement