30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटीएम को कार्यमुक्त करने का लिया प्रस्ताव

विभागवार हुई समीक्षा, कर्मियों को मुख्यालय में आवासन का लिया गया प्रस्ताव पालोजोरी : प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रोहित राय ने की. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, आपूर्ति, कृषि, कल्याण, मनरेगा, श्रम प्रवर्तन विभाग, सहकारिता, पीएचइडी, पशुपालन आदि विभागों […]

विभागवार हुई समीक्षा, कर्मियों को मुख्यालय में आवासन का लिया गया प्रस्ताव

पालोजोरी : प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रोहित राय ने की. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, आपूर्ति, कृषि, कल्याण, मनरेगा, श्रम प्रवर्तन विभाग, सहकारिता, पीएचइडी, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान अध्यक्ष ने पालोजोरी के बीटीएम शशि शेखर मिश्रा के लगातार 4 माह से अनुपस्थित रहने का मामला उठाया. कहा कि बीटीएम बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित हैं. जिसके कारण किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिसके बाद बीटीएम को कार्यमुक्त करने से
संबंधित प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा बैठक में आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की बदहाली का मामला भी उठाया गया. सदस्यों ने सीडीपीओ से कहा कि क्षेत्र से लगातार इस संबंध में शिकायत आ रही है. वे आगे से आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण करेंगे और गड़बड़ी पाए जाने पर इसकी लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी. इसके अलावा सदस्यों ने सरकारी कर्मियों को मुख्यालय में आवासन नहीं करने का मामला भी उठाया. प्रस्ताव लिया गया कि कर्मी मुख्यालय में आवासन करें. मौके पर बीडीओ विकास कुमार राय, प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ एनी एलिजाबेथ टुडू, बीइइओ मारसीला सोरेन, सीडीपीओ सविता कुमारी, एमओ राजेन्द्र वर्मा, बीसीओ परमानंद सिंह, एलइओ मोहन सिंह, बीपीओ हेलेना हेम्ब्रम, बीडब्ल्यूओ सुधीर कुमार के अलावा 20 सूत्री सदस्य त्रिवेणी मंडल, गुलशन कुमार, रूसीलाल राणा, सफीक अंसारी, संतोष साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें