संप के 100 से ज्यादा बीटीएस की बैटरी बदली जानी है. फिलहाल प्रथम फेज में देवघर के 15 से ज्यादा बीटीएस की बैटरी, साहिबगंज में 10 की, गोड्डा में आठ की अौर दूसरे अन्य जिलों में तकरीबन 10 से ज्यादा बीटीएस की बैटरी बदली जायेगी. उसके बाद फिर सेकेंड फेज में 25 से ज्यादा बीटीएस को दुरूस्त कर नेटवर्क को मजबूत बनाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पूरे संताल परगना में नेटवर्क को बनाये रखने के लिए बीएसएनएल के 300 से बीटीएस स्थापित हैं. उनमें से अधिकांश बीटीएस लंबी अवधि से बंद पड़े हुए हैं.जबकि 120 से ज्यादा बीटीएस की बैटरी डैमेज हो गयी है. जिसके कारण दूसरे प्रांत का नेटवर्क कारगर हो जाने से उपभोक्ताअों को रोमिंग के तौर पर अलग से शुल्क चुकाना पड़ रहा था. इससे बाध्य होकर बीएसएनएल के सैकड़ों उपभोक्ताअों ने पोर्टेबिलिटी कर दूसरे अन्य मोबाइल सेवा से जुड़ गये.
Advertisement
संताल परगना में दुरुस्त होगी बीएसएनएल की सेवा
देवघर : संताल परगना में बीएसएनएल सेवा दुरुस्त होगी. बीएसएनएल प्रबंधन ने नेटवर्क दुरुस्त करने की मुहिम चला रखी है. सबसे पहले संताल परगना के सभी जिला मुख्यालयों में नेटवर्किंग समस्या को दूर करने के लिए बीटीएस को सुधारा जा रहा है. इस क्रम में जिस बीटीएस की बैटरी पुरानी हो गयी है या खराब […]
देवघर : संताल परगना में बीएसएनएल सेवा दुरुस्त होगी. बीएसएनएल प्रबंधन ने नेटवर्क दुरुस्त करने की मुहिम चला रखी है. सबसे पहले संताल परगना के सभी जिला मुख्यालयों में नेटवर्किंग समस्या को दूर करने के लिए बीटीएस को सुधारा जा रहा है. इस क्रम में जिस बीटीएस की बैटरी पुरानी हो गयी है या खराब हो गयी है उन सभी को बदला जा रहा है.
कहते हैं टीडीएम
संताल परगना में बीएसएनएल सेवा को दुरुस्त करने के लिए बीटीएस को दुरुस्त किया जा रहा है. इस क्रम में दुमका एसएसए के अंतर्गत विभिन्न जिलों में स्थापित बीटीएस की बैट्रियां बदली जा रही है. पहले फेज में 50 से अधिक बैट्री बदली जा रही हैं.
– पीके सिंह, टीडीएम, दुमका एसएसए\
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement