कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए कार्यालय से 63 हजार रुपये लूट लिये. प्लांट में रखा छह ड्रम डीजल नष्ट कर दिया व भागने के क्रम में सात लाख की एक मशीन अपने साथ लेते चले गये. गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते गये. उन्होंने बताया कि घटना से प्लांट में करीब 20 लाख की क्षति पहुंची है. इसको लेकर मंगलवार को मारगोमुंडा थाना कांड संख्या 54/17 भादवि की धारा 147, 149, 452, 387, 389, 427, 323, 504, 506 दर्ज किया गया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपित ठाकुर मंडल, जालो मंडल व बासुदेव मंडल को हिरासत में ले लिया है. खदान पहुंच कर पुलिस ने मामले की जानकारी ली. पुलिस जांच में जुट गयी है.
Advertisement
दुस्साहस: पत्थर खदान संचालक को अंजाम भुगतने की धमकी, 10 लाख की मांगी रंगदारी, लूट ले गये मशीन
मधुपुर: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के हिरनगड़ा में सिमरन इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित पत्थर खदान संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर 12-13 लोग हथियार के साथ खदान पर हमला बोल कर सात लाख की मशीन अपने साथ ले गये. अन्य मशीनों में तोड़फोड़ कर तकरीबन डेढ़ […]
मधुपुर: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के हिरनगड़ा में सिमरन इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित पत्थर खदान संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर 12-13 लोग हथियार के साथ खदान पर हमला बोल कर सात लाख की मशीन अपने साथ ले गये. अन्य मशीनों में तोड़फोड़ कर तकरीबन डेढ़ लाख का नुकसान पहुंचा दिया.
घटना के संबंध में हजारीबाग जिले के पदमा थाना अंतर्गत चंपाडीह निवासी कर्मी विनय कुमार ने बताया कि वह हिरनगड़ा खदान में काम कर रहा था. इसी क्रम में सोमवार की शाम बैजूटांड के ठाकुर मंडल, जालो मंडल, एकलाल मंडल, बासुदेव मंडल व 7-8 अज्ञात हथियार के साथ खदान में हमला बोल दिया. उन्होंने 10 लाख रंगदारी नहीं पहुंचाने पर काम बंद करने की धमकी दी और मशीनो में जमकर तोड़फोड़ की.
कहते हैं एसडीपीओ
तीन मामले दर्ज किये गये हैं. दो मामले खदान संचालक ने दर्ज कराये हैं. इनमें एक रंगदारी मांगे जाने व तोड़फोड़ से संबंधित है. जबकि दूसरा मामला मारपीट का है. वहीं आरोपित के परिवार की महिलाओं ने खदान संचालक कर्मियों पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है.
अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement