चतरा. सीएसपी संचालक अनिल कुमार यादव के साथ लूटपाट करने का प्रयास करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जेल जाने वालों में जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पचमहला गांव निवासी राहुल कुमार यादव व भौराही गांव निवासी रामावतार गंझू शामिल है. दोनों के पास से एक चाकू व एक बाइक जब्त किया है. यह जानकारी सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सीएसपी संचालक अनिल यादव कुंदा की ओर जा रहे थे, इस दौरान दो बाइक वालों ने लूटपाट का प्रयास किया. सीएसपी संचालक के चिल्लाने की आवाज सुन कर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने वहां पहुंच कर एक बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ कर लिया. सीएसपी संचालक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. भागने वाले एक बाइक पर सवार तीन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एसआई मनीष कुमार, गौतम कुमार व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है