18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना में रिश्वत मांगने पर करें शिकायत: डीडीसी

24 घंटे के अंदर मिली शिकायत का किया जायेगा निष्पादन चतरा : डीडीसी जिशान कमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के चयन में अवैध राशि की मांग बिचौलियों द्वारा की जाती है, तो इसकी सूचना दें. 24 घंटे के अंदर शिकायत का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के […]

24 घंटे के अंदर मिली शिकायत का किया जायेगा निष्पादन
चतरा : डीडीसी जिशान कमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के चयन में अवैध राशि की मांग बिचौलियों द्वारा की जाती है, तो इसकी सूचना दें. 24 घंटे के अंदर शिकायत का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए चतरा जिले को कोटिवार लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं.
लाभुकों का चयन नियमानुसार किया जा रहा हैं. लाभुकों को आवास का निबंधन व जियो टैगिग का काम किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा की सूत्रों से जानकारी मिल रही हैं कि बिचौलिया व दलालों द्वारा राशि विमुक्ति कराने की मांग पर पैसे की मांग की जा रही हैं. उन्होंने लाभुकों से किसी को पैसा नहीं देने की अपील करते हुए
इसकी सूचना देने को कहा. आवास का निर्माण एक लाख, 30 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा. इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत 95 मानव दिवस व शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की राशि दी जा रही हैं. पैसे की मांग करने पर मोबाइल नंबर 7004193202 पर व मैसेज, वाट्सएप के माध्यम से सूचना देने को कहा है. इसके अलावा इसकी शिकायत राज्यस्तर पर टॉल फ्री नंबर 18003456527 पर करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें