Advertisement
नक्सलियों का समर्थक पारा शिक्षक गिरफ्तार
हंटरगंज (चतरा) : जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित तिलहेत पंचायत के कोलवा गांव से माओवादियों को मदद पहुंचानेवाले पारा शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर से सात जिलेटिन, सात डेटोनेटर व मोबाइल फोन बरामद किया. गिरफ्तार सत्येंद्र यादव प्राथमिक विद्यालय कोलवा में पारा शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. उक्त […]
हंटरगंज (चतरा) : जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित तिलहेत पंचायत के कोलवा गांव से माओवादियों को मदद पहुंचानेवाले पारा शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर से सात जिलेटिन, सात डेटोनेटर व मोबाइल फोन बरामद किया.
गिरफ्तार सत्येंद्र यादव प्राथमिक विद्यालय कोलवा में पारा शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. उक्त जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पारा शिक्षक का माओवादी कौलेश्वरी जोन के जोनल कमांडर इंदल से नजदीकी संबंध हैं. उसके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिससे सिर्फ वह जोनल कमांडर से बात करता था.
पारा शिक्षक क्षेत्र की हर गतिविधियों की सूचना इंदल को देता था. सत्येंद्र ने पूछताछ में बताया कि इंदल ने ही विस्फोटक पदार्थ घर में रखने के लिए दिया था. माओवादियों की योजना पुलिस को क्षति पहुंचाने की थी. पुलिस के अनुसार, सत्येंद्र माओवादियों को शरण देता था. वहीं लेवी की वसूली भी करता था. वह एक वर्ष तक माओवादी दस्ते में शामिल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement