कुंदा (चतरा) : लोटवा गांव की रतनी देवी (70) वृद्धा पेंशन लेने 15 दिनों से कुंदा डाकघर का चक्कर लगा रही हैं़ दो माह से पेंशन राशि नहीं मिली है़ श्रावण कुमार बन बेटे रामतेज भारती व रामनंदन भारती कंधे पर ढोकर उन्हें कुंदा लाते हैं. प्रखंड मुख्यालय से लोटवा गांव की दूरी आठ किमी है़.
सोमवार को डाकपाल के नहीं रहने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा. रामतेज भारती ने बताया कि डाकपाल पैरवीवालों को पहले भुगतान करता है़ अन्य लोगों को आज-कल कह कर दौड़ाता है़ रतनी ने बताया कि होली करीब है, इसलिए पैसा चाहिए. दो-तीन दिन बीच कर वह लगातार इसी हालत में डाकघर आ रही है.