Advertisement
बाबा आंबेडकर ने शोषित दलितों को दिलाया कानूनी अधिकार
सिमरिया : प्रखंड में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. जबड़ा पंचायत सचिवालय में प्रमुख मीना देवी, उपप्रमुख ललिता देवी व मुखिया कृष्णा साहू व बानासाड़ी पंचायत सचिवालय में मुखिया पम्मी देवी, उपमुखिया सरिता देवी ने संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर […]
सिमरिया : प्रखंड में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. जबड़ा पंचायत सचिवालय में प्रमुख मीना देवी, उपप्रमुख ललिता देवी व मुखिया कृष्णा साहू व बानासाड़ी पंचायत सचिवालय में मुखिया पम्मी देवी, उपमुखिया सरिता देवी ने संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर प्रमुख ने कहा कि डॉ आंबेडकर समाज के वंचित शोषित जमात को सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक व कानूनी अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे. उनके बतायें मार्ग पर चलने की जरूरत है. इसके अलावा बगरा, सेरनदाग, जांगी, जिरूआखुर्द, कसारी, सबानो, इचाक, डाड़ी, एदला, पुंडरा पंचायत में आंबेडकर जयंती मनायी गयी.
मौके पर उपमुखिया लालदेव साव, पंकज कुमार, बिहारी साव, सुग्रीव ठाकुर, किरण देवी, पूजा कुमारी, संयम अंसारी, कन्हाय सिंह, अर्जुन साव, नाजिया खातून, शशि सिंह, दुर्गेश राम समेत पंचायत सेवक, जन सेवक स्वयंसेवक समेत अन्य मौजूद थे. मौके पर 214 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बगरा पंचायत में मुखिया सरोज गंझू के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी. मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
टंडवा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टंडवा नगर इकाई द्वारा बाबा साहब डाॅ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. नगर भवन में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कालेज के छात्र-छात्राएं समेत ग्रामीण उपस्थित थे. अध्यक्षता छात्र नेता संजीत कुमार गुप्ता व संचालन वनांचल कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष दीप गुप्ता ने किया. मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिंटू दास उपस्थित थे. पिंटू दास ने कहा कि आंबेडकर की सामाजिक व राजनैतिक सुधार का आधुनिक भारत पर गहरा प्रभाव पड़ा है. कार्यक्रम में विनोद राम, मनोज नायक, पवन नायक, भोलू नायक, रंजीत प्रजापति, राहुल कुमार पाठक, गणेश यादव उपस्थित थे.
कुंदा
प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कुंदा चौक पर स्थित आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया. लोगों ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाल अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, एएसआइ जगरनाथ यादव, हरिनाथ उराव, अशोक शर्मा, सोहन महतो उपस्थित थे.
लावालौंग
प्रखंड के कई स्थानों पर बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. लमटा पंचायत सचिवालय में मुखिया कल्पना देवी के नेतृत्व में मनायी गयी. मौके पर मुखिया के अलावा पंचायत सचिव नामधारी यादव, रोजगार सेवक कौशल किशोर, पूर्व मुखिया अमित चौबे, पवन प्रसाद, राहुल कुमार समेत कई उपस्थित थे. पारामातू में युवा शक्ति क्लब द्वारा बाबा भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रो अनिल राणा ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों के लिए कई अधिकार दिलाये हैं. मौके पर रघु राम, अशोक राम, धर्मदेव राम, विनय कुमार, देवेंद्र, भोला, गणेश, विष्णु राम उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अशोक राम ने किया.
पत्थलगड्डा
बाबा भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिप सदस्य सुनीता देवी व संचालन शिक्षक ज्ञानी राम ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बतायें मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. इससे पूर्व बाइक से पूरे प्रखंड में प्रभातफेरी निकाली गयी. लोगों ने बाबा साहब के नारे लगायें. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद दांगी, समाजसेवी चमारी राम, दिनेश्वर भुइया, वासुदेव राम, प्रबील कुमार, बीरबल दांगी, विश्वेश्वर रवि, राम वृक्ष राम, मूलेश्वर दांगी, बेचन ठाकुर, अरविंद, विनोद राम ने अहम भूमिका निभायी.
कान्हाचट्टी
प्रखंड के कई स्थानों पर बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर बाबा साहब के मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया. तुलबुल उवि में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. प्रधानाध्यपक फूलेश्वर सिंह ने कहा कि आंबेडकर एक अच्छे, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री व संविधान निर्माता के साथ दलितों के आवाज थे. मौके पर अशोक आजाद, हेमराज ठाकुर, पंचायत सेवक विनोद सिंह, यदुनंदन साव, उप मुखिया रघुनी यादव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement