21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों ने टंडवा में हाइवा फूंकी

टंडवा (चतरा) : टंडवा थाना क्षेत्र स्थित मगध परियोजना के कुंडी साइट पर जेजेएमपी के उग्रवादियों ने बुधवार रात धावा बोल दिया और रेड्डी कंपनी की हाइवा में आग लगा दी. कर्मचारियों की पिटाई भी की. इसके बाद उग्रवादियों ने एक फोन नंबर कर्मचारियों को कागज पर लिख कर दिया और कहा कि मालिक से […]

टंडवा (चतरा) : टंडवा थाना क्षेत्र स्थित मगध परियोजना के कुंडी साइट पर जेजेएमपी के उग्रवादियों ने बुधवार रात धावा बोल दिया और रेड्डी कंपनी की हाइवा में आग लगा दी.
कर्मचारियों की पिटाई भी की. इसके बाद उग्रवादियों ने एक फोन नंबर कर्मचारियों को कागज पर लिख कर दिया और कहा कि मालिक से कहना इस नंबर पर बात कर ले. इसके बाद चार चालकों मोहन उरांव, रामदेव राम, गोविंद साव, जोधन राम से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. जेजेएमपी के करीब डेढ़ दर्जन उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगियों ने बताया कि उग्रवादियों ने सबसे पहले हाइवा नंबर एक में आग लगाने की कोशिश की़ जब आग नहीं लगी तो उसका शीशा तोड़ दिया. इसके बाद हाइवा नंबर पांच में आग लगा दी, जो पूरी तरह जल गयी.
रात में पहुंची टंडवा पुलिस : जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चालकों व कर्मचारियों से पूछताछ की. कर्मचारियों ने कहा कि उग्रवादियों ने जेजेएमपी के पप्पू जी का मोबाइल नंबर 7070461147 लिखा एक कागज उन्हें थमाया और चले गये़
एसडीपीओ आशुतोष शेखर, थाना प्रभारी गिरिश दत्त मिश्रा, उपेंद्र शर्मा ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं, रेड्डी कंपनी के जीएम शैलेंद्र रेड्डी व मैनेजर निवासन रेड्डी ने बताया कि पूर्व में उग्रवादियों द्वारा किसी तरह की चेतावनी या लेवी की मांग नहीं की गयी थी.
जवान तत्पर रहते, तो घटना नहीं घटती
पुलिस सूत्रों की मानें, तो उग्रवादियों के आने की सूचना एसआइएसएफ के जवानों को मिल गयी थी, फिर भी जवानों ने कोई एक्शन नहीं लिया. घटनास्थल एसआइएसएफ के कैंप से महज 600 मीटर की दूरी पर है, कैंप में 40 जवान रहते हैं. ग्रामीणों के माध्यम से जवानों को कुंडी माइंस से तीन किलोमीटर की दूरी पर उग्रवादियों के खाना खाने की सूचना मिली थी.
तैनात जवान वहां से छह से आठ बजे के करीब ड्यूटी छोड़ कर माओवादी बंदी का हवाला देते हुए कैंप लौट गये. ड्यूटी पर तैनात संतरी को जैसे ही उग्रवादियों के आने की सूचना मिली, उसने तुरंत इसकी सूचना हवलदार को कैंप में दी. इसके बाद सुरक्षा में लगे जवानों को कैंप वापस बुला लिया गया. जवानों ने उग्रवादियों को भगाने के उद्देश्य से फायरिंग भी नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें