चतरा : दक्षिणी वन प्रमंडल के बानासाम धमधम्मा जंगल में आग लगने से कई पेड़-पौधे जल कर राख हो गये हैं. जंगल में आग तेजी से बढ़ रही हैं. दो दिन से जंगल में आग लगी हैं. जिला मुख्यालय से दो किमी दूरी पर सिमरिया पथ में यह जंगल स्थित हैं. इसके बावजूद वन विभाग के पदाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं हैं. अगलगी में सखुवा, सागवान, खैर जैसे कीमती पेड़ झुलस रहे हैं.
बताया जाता हैं कि महुवा चुनने वालों ने झाड़ियों में आग लगायी हैं. मालूम हो की उक्त जंगल में कैंपा योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर पौधरोपन किया गया हैं. इस आगजनी से नये पौधों को भी नुकसान हुआ हैं. अब आग दूसरे जंगल की ओर भी बढ़ रही हैं. आग पर काबू नहीं पाया गया, तो भारी नुकसान होगा.